दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-पाक के हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर, देखें तस्वीरें - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत से उड़ान भर अमेरिका पहुंच चुके हैं, जहां वो न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
सचिन तेंदुलकर (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 8, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 9:34 PM IST

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून (रविवार) को महामुकाबला खेला जाने वाला है. ऐसे में टी20 विश्व कप 2024 में होने वाली इस महाटक्कर के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. सचिन भारत-पाक के बीच होने वाली इस रोमांचक जंग के दौरान न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नजर आने वाले हैं. इस दौरान वो भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साहवर्धन करते हुए नजर आएंगे.

भारत-पाक मैच के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे सचिन
रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों के बीच होने वाली इस महाटक्कर को देखने के लिए पूरी दुनिया संडे को तैयार होगी और रात 8:00 बजे से इस मैच का आनंद उठाएगी. सचिन अक्सर भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मैदान पर नजर आते हैं. अब वो भारत से यात्रा कर एक बार फिर इन दोनों टीमों की जंग देखने के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं. अब वो मैदान पर टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे.

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में 8 विकेट से आयरलैंड पर जीत मिली थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए थे. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले मैच में होम टीम यूएसए से सुपर ओवर में 5 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में इस मैच में जहां भारतीय जीत के साथ आ रही है तो वहीं, पाकिस्तान की टीम अपने हार की लय तोड़ना चाहेगी.

पाकिस्तान के खिलाफ सचिन के धमाकेदार आंकड़े
भारत के पूर्व क्रिकेट सचिन भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की ओर से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 1057 रन बनाए हैं. इसके अलावा 69 वनडे मैचों में 2526 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सचिन टेस्ट में 5 और टेस्ट में 2 शतक लगाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :Ind Vs Pak: फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का ये खतरनाक खिलाड़ी, अब पाकिस्तान की खैर नहीं
Last Updated : Jun 8, 2024, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details