रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर पत्नी रितिका का भावुक पोस्ट, कहा- 'T20I छोड़ने से उदास हूं' - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब किसी को अंतरराष्ट्रीय टी20I क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. उनकी पत्नी रितिका ने उनके संन्यास पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली :भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर 11 साल के सूखे को खत्म किया है. इस ट्रॉफी के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक विशेष संदेश पोस्ट शेयर किया है.
रितिका ने लिखा कि, 'तुम्हारी पत्नी के रूप में, मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि तुमने जो हासिल किया है और इस खेल और इसे पसंद करने वाले लोगों पर तुम्हारा प्रभाव पड़ा है. लेकिन एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो तुम्हारे खेल से प्यार करता है, मुझे यह देखकर दुख होता है कि तुम इसके किसी भी हिस्से को पीछे छोड़ रहे हो. मैं जानती हूं कि तुमने इस टीम के लिए सबसे अच्छा किया है, इस बारे में बहुत सोचा है, लेकिन इससे यह देखना आसान नहीं होता कि तुम इसके उस हिस्से को पीछे छोड़ रही हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ और मुझे तुम्हें अपना कहने पर बहुत गर्व है.
रितिका ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर रोहित के लिए एक विशेष संदेश लिखा. उन्होंने कहा कि रोहित को विश्व कप जीतने का अपना सपना पूरा करते देखना भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा है. रितिका ने आगे कहा कि रोहित के खेल की प्रशंसक होने के नाते, उन्हें यह देखकर दुख हुआ कि उन्होंने टी20आई प्रारूप को पीछे छोड़ दिया है.
उन्होंने स्वीकार किया कि भले ही रोहित ने टीम को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया हो, लेकिन इससे उनके लिए यह आसान नहीं है. मैं जानती हूं कि यह तुम्हारे लिए क्या मायने रखता है. यह प्रारूप, यह कप, ये लोग, यह यात्रा और वह सब पाने की पूरी प्रक्रिया जिसका तुमने हमेशा सपना देखा है. मैं जानती हूँ कि पिछले कुछ महीने तुम्हारे लिए कितने कठिन रहे हैं और इसने तुम्हारे दिल, दिमाग और शरीर पर कितना असर डाला है, लेकिन तुम्हें अपना सपना पूरा करते देखना अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक और प्रेरणादायक था. तुम्हें अपना कहने पर बहुत गर्व है.
रोहित ने संन्यास के बारे में बोलते हुए कहा था 'वह मेरा आखिरी मैच भी था. ईमानदारी से कहूं तो जब से मैंने इस प्रारूप में खेलना शुरू किया है, तब से मैं इसका लुत्फ उठाता आ रहा हूं. इस प्रारूप को अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है. मैंने भारत के लिए अपना करियर इसी प्रारूप में खेलते हुए शुरू किया था. मैं यही करना चाहता था. कप जीतना और अलविदा कहना.