WATCH: कप्तान रोहित शर्मा को लेकर क्या है भारतीय खिलाड़ियों की राय ? - T20 World Cup 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में वो अपने खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी दे रहे हैं. अब उनके खिलाड़ियों ने भी उनकी जमकर तारीफ की है और उनको लेकर अपनी राय व्यक्त की है. पढ़िए पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही है. रोहित के अलावा टीम में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ही सिर्फ सीनियर खिलाड़ी है. इसके अलावा कप्तान रोहित पूरी यंग टीम के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. बतौर कप्तान टीम को संभालना और उनसे बेस्ट प्रदर्शन करवाना एक बड़ी चुनौती होती है, लेकिन रोहित ने इस चुनौती को बखूबी निभाया है.
रोहित ने यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह जैसे युवाओं को टीम में अपनी भागीदारी देने और सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे होनहार खिलाड़ियों को अपनी तरह से अलग अंदाज में खेलने की पूरी स्वतंत्रता दी है. ऐसे में ये सभी खिलाड़ी अपने कप्तान के बारे में क्या सोचते हैं इस बारे में इन्होंने बताया है.
भारतीय क्रिकेटर्स ने की कप्तान रोहित की तारीफ भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कप्तान रोहित के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'रोहित भाई ने बहुत क्रिकेट खेली है लेकिन वह हर दिन सुधार करना चाहते हैं, यह ऐसी चीज है जिसकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूं'. रोहित पंत के अनोखे अंदाज में खेलने की कई बार बड़े मंच से तारीफ भी कर चुके हैं.
टीम इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि, 'हम युवा रोहित शर्मा भाई से यही सीखते हैं कि खुद में अगल कैसे बने रहें. उन्हें किसी बात की परवाह नहीं है, उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि कितने कैमरे और माइक उन्हें सुन रहे हैं. उनसे बहुते कुछ सिखने को मिलता है'. रोहित संजू की शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन टाइमिंग की भी कई बार तारीफ कर चुके हैं.
भारत के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'वह खेल को इतनी अच्छी तरह समझते हैं, जब वह फंस जाते हैं, तो वह बेसिक चीजों पर वापस लौट जाते हैं, यही बात मुझे उनमें बहुत पसंद है'. सूर्या का खेलने का अलग अंदाज है, रोहित हमेशा उनको बैक करते हैं और खुलकर खेलने की पूरी आजादी देते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने रोहित के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'उन्हें सभी युवा पसंद हैं, यही बात उन्हें हमेशा सक्रिय रखती है'. रोहित ने अपनी कप्तानी में कुलदीप को खुलकर गेंदबाजी करने के लिए हमेशा प्रेरित किया है, इसके साथ ही वो अगल-अलग मौकों पर अपने स्पिन गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हैं.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा कि, 'रोहित शर्मा बहुत पॉजिटिव व्यक्ति हैं. मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद है, वह बहुत सहज हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है'. रोहित दुबे पर भरोसा करते हैं और उन्हें गेंद के साथ भी मैदान पर आजमाते हुए दिखाई दते हैं.