दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 21, 2024, 9:14 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 9:33 AM IST

ETV Bharat / sports

IND vs AFG: पंत ने रचा इतिहास, गिलक्रिस्ट, डिविलियर्स और संगकारा को पछाड़कर ये रिकॉर्ड किया अपने नाम - T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट, साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Rishabh Pant
ऋषभ पंत (AP PHOTOS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अफगानिस्तान के खिलाफ बीते गुरुवार को खेले गए मैच में विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पंत टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में ये अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है.

इस मैच में ऋषभ पंत ने 3 कैच पकड़े और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नैब और नवीन उल हक को आउट किया. इस के साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विकेट के पीछे 10 खिलाड़ियों को आउट करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 9-9 शिकार थे.

इसके साथ ही ऋषभ पंत टी20 विश्व कप के इतिहास में 11 मैचों में 12 शिकार करने वाले दूसरे सफल भारतीय विकेटकीपर बन चुके हैं. पंत के नाम 11 कैच और 1 स्टंपिंग शामिल हैं. वह टी20 विश्व कप 2024 में सभी 10 कैच के साथ सबसे ज़्यादा आउट कैच पकड़ने वाले और विकेट के पीछे बल्लेबाजों को आउट करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे हो चुके हैं, पंत के बाद न्यूज़ीलैंड के डेवोन कॉनवे 6 आउट (5 कैच और 1 स्टंपिंग) के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. वो बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पंत भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 4 पारियों में 38.66 की औसत और 131.81 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं. उन्होंने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ़ नाबाद 36* (26) रन बनाए और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ़ 42 (21) रन की पारी खेली. अफ़गानिस्तान के खिलाफ मैच में पंत ने 11 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए.

ये खबर भी पढ़ें :सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेल रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय बल्लेबाज
Last Updated : Jun 21, 2024, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details