नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के लिए 7 टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं आखिरी और आठवीं टीम बांग्लादेश और नीदरलैंड में से एक होगी, जिसका फैसला सोमवार को हो जाएगा. इंग्लैंड ने रविवार को बारिश से बाधित मुकाबले में नामीबिया को 41 रन से हरा दिया. हालांकि, इसके बाद भी वह क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की जीत पर निर्भर थी. कंगारुओं के स्कॉटलैंड को हराने के बाद इंग्लैंड सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर गया.
इंग्लैंड के खिलाफ निकोलस डेविन ऐसे हुए आउट, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
First Out In t20 World cup : टी20 वर्ल्ड कप के 34वें मुकाबले में इंग्लैंड ने नामीबिया को 41 रन से हरा दिया. इस मैच में निकोलस डेविन ऐसे पवेलियन लौटे जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Jun 16, 2024, 11:07 AM IST
इंग्लैंड बनाम नामीबिया मुकाबले में निकोलस डेविन टी20 वर्ल्ड पर में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने. इससे पहले आज तक कोई भी बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रिटायर्ड आउट नहीं हुआ. दरअसल, बारिश से बाधित 10 ओवर के मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए. जिसके जवाब में नामीबिया के निकोलस डेविन बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिस रन गति की जरूरत थी उस रनरेट से बल्लेबाजी करने में उनको संघर्ष करना पड़ रहा था इसके बावजबद वह रन गति नहीं बढ़ा पाए. ऐसे में उन्होंने मैदान से बाहर जाने का निर्णय लिया और रिटायर्ड आउट हो गए.
क्या कहते हैं नियम
एमसीसी के नियमों के अनुसार यदि कोई बल्लेबाज बीमारी, चोट या किसी अन्य कारण के अलावा किसी अन्य वजह से जब खिलाड़ी मैदान छोड़कर जाता है तो वह रिटायर्ड आउट माना जाता है. हालांकि, अगर विपक्षी टीम का कप्तान उसको दोबारा बल्लेबाजी करने की इजाजत दे तभी वह दोबारा बल्लेबाजी करने आ सकता है. दूसरी तरफ जब किसी प्लेयर को अंपायर रिटायर हर्ट चिन्हित करता है, तो वह दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए आ सकता है, इसमें उसे विरोधी टीम के कप्तान के सहमति की जरूरत नहीं होती है.