ट्रेंट बोल्ट ने किया बड़ा ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ले सकते हैं संन्यास - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
ट्रेंट बोल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि ये टी20 वर्ल्ड कप उनका अंतिम टी20 वर्ल्ड कप है. इस ऐलान के बाद से ही उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें लगाईं जा रही हैं.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि, 'यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा. इस ऐलान के बाद उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अब आगे होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे. इसके बाद से उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं.
बोल्ट का ये अंतिम टी20 वर्ल्ड कप ट्रेंट बोल्ट ने 17 जून (सोमवार) को ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना टी20 वर्ल्ड कप का अंतिम मैच खेलेंगे. ये न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का अंतिम ग्रुप स्टेज मैच भी होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बोल्ट ने पुष्टि की कि, 'यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा. मुझे बस इतना ही कहना है'
न्यूजीलैंड के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2011 में डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी टीम को 2015, 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2021 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था. इसके साथ ही 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में भी मदद की है. बोल्ट ने 2022 में केंद्रीय अनुबंध से बाहर निकलने का विकल्प चुना था, इसके साथ ही उन्होंने दुनिया भर में टी20 फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलना चुना था. उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास के बारे में कुछ नहीं कहा है. बोल्ट ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच में खेला था, जो उनका अंतिम वनडे मैच में था. इसके साथ ही उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच जून 2022 में लीड्स, हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
बोल्ट ने टी20 में किया है धमाकेदार प्रदर्शन बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 60 टी20 मैचों में 81 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकनोमी 7.75 का रहा है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट रहा है. इसके साथ ही वो इंडियन प्रीमियर लीग में भी गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए आए हैं. बोल्ट ने आईपीएल के 104 मैचों की 103 पारियों में 121 विकेट हासिल की हैं.