नई दिल्ली: पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ग्रुप मैच में मोनंक पटेल की अगुआई वाली यूएसए से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद चारों ओर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की जमकर आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इरफान पठान और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी पाकिस्तान पर निशाना साधा है. इन दोनों ने कटाक्ष करते हुए बाबर आजम को जमकर फटकार लगाई है.
बाबर आजम ने खेली धीमी पारी
इस मैच में बाबर आजम ने 102.33 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 गेंदों पर केवल 44 रन बना. इसके साथ ही उन्होंने शुरुआत 14 गेंदों पर केवल 4 रन बनाए. ऐसे में हर्षा भोगले और इरफान पठान को बाबर द्वारा यूएसए के खिलाफ खेली गई ये पारी और उनका तरीका पसंद नहीं आया. इसके बाद दोनों ने पाकिस्तान के कप्तान को आढ़े हाथों लिया.
इरफान और हर्षा ने की बाबर की आलोचना