नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज के 25वें मैच में आज यानी 12 जून (बुधवार) को यूएसए से भिड़ने वाली है. ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय मूल के यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल के साथ दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगे. इन दोनों टीमों के बीच अब तक एक भी मैच नहीं खेला गया है. ये क्रिकेट के अब तक के इतिहास में पहली बार होगा, जब भारत और अमेरिका की टीम एक दूसरे के साथ मैच खेलती हुई नजर आएंगी.
सुपर-8 में जगह बनाने उतरेंगी दोनों टीमें
इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ग्रुप ए से सुपर 8 में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी तो इसी इरादे के साथ यूएसए की टीम भी मैदान पर उतरेगी. इन दोनों टीमों ने अब तक लीग स्टेज में 2-2 मैच खेले हैं और 2-2 जीत के साथ 4-4 प्वाइंट्स लेकर दोनों टीमों टॉप पर बनी हुईं हैं. टीम इंडिया बेहतर रन रेट के साथ नंबर 1 पर मौजूद है तो वहीं, यूएसए की टीम नंबर 2 पर बनी हुई है. अब इनमें से जीतने वाली टीम के पास मौका होगा कि वो सुपर 8 में अपना स्थान पक्का कर ले.
पिच रिपोर्ट
नासाउ स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को जलवा देखने के लिए मिल रहा है. यहां की ड्रॉप इन पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा है. पिच पर मौजूद असमान उछाल के चलते बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा है. इस पिच पर 110 से लेकर 130 तक का स्कोर विनिंग टोटल है. इस पिच पर कई मैचों में 100 से कम का भी स्कोर बना है तो, कई मैचों में टीमों ने 115 और 120 रन बनाकर भी टीमों ने मैच जीत लिए हैं. भारत ने इसी पिच पर पाकिस्तान को 119 रन नहीं बनाने दिए तो वहीं, साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 113 रन नहीं बनाने दिए. ऐस में इस विकेट को गेंदाबाजों के लिए बेहतरीन माना जा सकता है. यहां स्पिनर्स के लिए मदद कम है.
यूएसए के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
यूएसए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है. ऐसे में उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर सभी की उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया है. यूएसए ने अब तक खेले गए 2 मैचों में कनाडा और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हराया है. इस बेहतरीन प्रदर्शन में भारतीय मूल के खिलाड़ियों का जबरदस्त हाथ रहा है, जिनमें कप्तान मोनांक पटेल, सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह का नाम शामिल है. अब इन सभी खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इनके अलावा एरोन जोन्स, ड्रीस गूस और कौरी एंडरसन भी भारत के लिए घातक साबित हो सकेत हैं.
- कनाडा के खिलाफ पहले मैच में हरमीत सिंह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. सौरभ नेत्रवलकर 2 ओवर किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इस मैच में कप्तान मोनांक पटेल 16 रनों का योगदान दिया था.
- पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में मोनांक पटेल ने 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सौरभ नेत्रवलकर 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, इसके अलावा उन्होंने सुपर ओवर में भी 1 विकेट लिया और यूएसए को जीत दिलाई.