दिल्ली

delhi

फाइनल से पहले जानें भारत-अफ्रीका के बीच के टी20I और टी20 वर्ल्ड कप के आंकड़े - IND vs SA Final

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 3:28 PM IST

Ind vs SA Head To Head : टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत बनाम साउथ अफ्रीका आमने सामने होंगे. साउथ अफ्रीका जहां, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा वहीं, भारत दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेगा. जानिए क्या हो दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स...

T20 World Cup 2024
रोहित शर्मा और एडम मार्करम (IANS PHOTO)

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज भारत और अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंचा है ऐसे में उसके फैंस और टीम हर हाल में पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेंगी. भारतीय टीम ने भी पिछले 11 सालों से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है ऐसे में दोनों ही टीमें ट्रॉफी की भूखी हैं और जब मैदान पर उतरंगी तो लक्ष्य सिर्फ ट्रॉफी होगा. मैच से पहले जानिए भारत और साउथ अफ्रीका के क्या हैं आंकड़े

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20I आंकड़े
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा है. 26 टी20 मुकाबलों में से 14 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है जबकि 11 मैचों में अफ्रीका को जीत मिली है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

टी20 वर्ल्ड के आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी
भारत और अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 6 मैच खेले गए हैं. वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा ही भारी रहा है. भारत ने इन 6 मुकाबलों में से 4 मैच जीते हैं, जबकि, अफ्रीका को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है. भारतीय टीम ने 2007,2010, 2012 और 2014 के टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 2009 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है.

भारत-अफ्रीका के बीच होगा महा मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक बार फिर आज बारबाडोस में इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत के समयानुसार यह मुकाबला शाम 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले 7.30 पर टॉस होगा. फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स-1 और डिज्नी हॉटस्टार पर मुफ्त देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी फाइनल जंग, पिच और वेदर रिपोर्ट के साथ जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details