नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज भारत और अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंचा है ऐसे में उसके फैंस और टीम हर हाल में पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेंगी. भारतीय टीम ने भी पिछले 11 सालों से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है ऐसे में दोनों ही टीमें ट्रॉफी की भूखी हैं और जब मैदान पर उतरंगी तो लक्ष्य सिर्फ ट्रॉफी होगा. मैच से पहले जानिए भारत और साउथ अफ्रीका के क्या हैं आंकड़े
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20I आंकड़े
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा है. 26 टी20 मुकाबलों में से 14 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है जबकि 11 मैचों में अफ्रीका को जीत मिली है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.