टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर गरजा है विराट का बल्ला, सिर्फ 1 बार हुए हैं आउट - T20 World Cup 2024
IND vs PAK: विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में आंकड़े काफी शानदार है. पाकिस्तान के गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को सिर्फ 1 ही बार आउट कर पाए हैं. उनके खतरनाक आंकड़े जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून (रविवार) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज का 12वें मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में भले ही शानदार प्रदर्शन ना कर पाए हों लेकिन उनके पाकिस्तान के खिलाफ आंकड़े काफी बेहतरीन है. जब-जब टीम इंडिया को पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बैकफुट पर धकेला है, तब-तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला है.
विराट कोहली (IANS PHOTOS)
अब न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट के पास एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका होगा. विराट ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में पारी की शुरुआत की थी और वो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन कोहली ने आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए आईपीएल 2024 में कुल 741 रन बनाए थे. अब वो पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप में विराट के पाकिस्तान के खिलाफ आंकड़े
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2012 में पहली बार उतरे थे, उन्होंने इस मैच में 61 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 78 रन बनाए थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2014 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्कों के साथ नाबाद 36 रनों की पारी खेली.
विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 37 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छ्केक के साथ 57 रनों की पारी खेली.
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 में 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ नाबाद 82 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान खिलाफ विराट के धमाकेदार आंकड़े विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड काफी धमाकेदार है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों की 10 पारियों में 5 अर्धशतकों की मदद से 488 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 82 रन रहा है. विराट के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ 48 चौके और 11 छक्के भी निकेले हैं. इसके साथ ही वो पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट भी झटक चुके हैं.