दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: हार्दिक के तूफान में उड़े आयरलैंड के बल्लेबाज, अर्शदीप ने आग उगलती गेंदों से किया काम तमाम - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

IND vs IRE के बीच खेले जा रहे मैच में अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या का जलवा देखने के लिए मिला. इन दोनों गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर आयरलैंड के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखा दी. पढ़िए पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 9:56 PM IST

नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 16 ओवर में 96 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए इस मैच में हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके साथ ही अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

हार्दिक ने बिखेरा जलवा
हार्दिक पांड्या ने गेंद के साथ धमाल मचाते हुए आयरलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. हार्दिक ने 7वें ओवर की पांचवी गेंद पर लोर्कन टकर (10) को क्लीन बोल्ड कर पहली सफलता हासिल की. इसके बाद उन्होंने 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर कर्टिस कैम्फर (12) को पंत के हाथों कैच आउट करा अपनी दूसरी विकेट ली. हार्दिक यहीं नहीं रूके और उन्होंने 11वें ओवर की पहली गेंद पर मार्क अडायर को 3 रनों के निजी स्कोर पर शिवम दुबे के हाथों आउट कराया और अपनी तीसरी सफलता हासिल की. हार्दिक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

अर्शदीप का डबल धमाल
आयरलैंड की पारी का तीसरा ओवर डालने के लिए अर्शदीप सिंह आए. उन्होंने इस ओवर में आयरलैंड को 2 झटके दिए. अर्शदीप ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पॉल स्टर्लिंग को 2 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने ओवर की छठी गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी को 5 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इस ओवर में अर्शदीप ने 2 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

बुमराह ने किया कमाल
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों के पस्त कर दिया. बुमराह ने 8वें ओवर की छठी गेंद पर हैरी टेक्टर को 4 रन पर विराट के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोशुआ लिटिल को 14 रनों पर आउट कर अपने दूसरी सफलता हासिल की.

अक्षर और सिराज ने भी झटके विकेट
भारत तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 10वों ओवर की चौथी गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच 3 रन पर कैच आउट कराया और पहली सफलता हासिल की. अर्शदीप सिंह ने भी भारत के लिए एक विकेट हासिल किया. बैरी मैकार्थी (0) को12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर ने आउट किया. इस विकेट के साथ अक्षर ने अपनी 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी पूरी कर लीं.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: रोहित की 'मैन इन ब्लू' का सुखविंदर सिंह ने बढ़ाया उत्साह, सुनिए उनका ये जोशीला सॉन्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details