दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेमीफाइनल में अफ्रीका और इंग्लैंड ने मारी एंट्री, ग्रुप-2 से दोनों मेजबान टीम बाहर - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो सेमीफाइनल टीम तय हो चुकी हैं. ग्रुप-2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई किया है. वहीं, ग्रुप-1 की दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें अभी तक तय नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर....

T20 World Cup 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2023 की दो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (AP PHOTO)

By IANS

Published : Jun 24, 2024, 2:26 PM IST

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप कप 2024 में सुपर-8 के ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का नाम तय हो चुका है. ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका ने छह अंकों के साथ पहले स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया, जबकि इंग्लैंड की टीम चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही.

बारिश से बाधित मैच में सोमवार को एंटीगा में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टक्कर हुई. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. टूर्नामेंट की सह मेजबान वेस्टइंडीज ने अफ्रीकी टीम के सामने 136 रन का लक्ष्य रखा. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रोस्टन चेज (52 रन) ने बनाए. इससे पहले काइल मेयर्स ने 35 रन की अहम पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन ओवर्स कम कर दिए गए थे. फिर दक्षिण अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला. जवाब में शुरुआती झटकों से उबरते हुए अफ्रीकी टीम ने 16.1 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए, लेकिन मार्को यानसन ने सबसे अहम नाबाद 21 रन की पारी खेली.

इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की और वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने गेंद और बल्ले से दोहरा प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 52 रन बनाए और 3 विकेट झटके.

दक्षिण अफ्रीका ने 10 वर्षों में पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. इससे पहले इंग्लैंड, अमेरिका को हराते हुए ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी.

यह भी पढ़ें : रोहित-कोहली की फॉर्म से संतुष्ट हैं कोच म्हाम्ब्रे, कुलदीप यादव की जमकर की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details