नई दिल्ली:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला आज रात 8 बजे से सेंट लूसिया में खेला जाने वाला है. इस मैच के धमाकेदार होने की उम्मीद फैंस लगाए बैठे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में सबसे बड़ा खतरा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिनका रिकॉर्ड कंगारूओं के खिलाफ काफी शानदार रहा है. अब एक बार फिर विराट से भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद लगाए हुए हैं. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी विराट की जमकर तारीफ की है.
IND vs AUS: विराट से थर-थर कांपते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, मैच से पहले बांधे तारीफ के पुल - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ सुपर-8 के अपने अंतिम मैच में भारतीय क्रिकेट टीम आज खेलने वाली है. उससे पहले कंगारूओं ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. पढ़िए पूरी खबर...
![IND vs AUS: विराट से थर-थर कांपते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, मैच से पहले बांधे तारीफ के पुल - T20 World Cup 2024 India vs Australia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-06-2024/1200-675-21783540-thumbnail-16x9-i.jpg)
Published : Jun 24, 2024, 3:11 PM IST
|Updated : Jun 24, 2024, 5:19 PM IST
डेविड वॉर्नर ने जमकर की विराट की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने स्टार स्पोर्ट्स पर विराट को बारे में बात करते हुए कहा, 'खेल के प्रति विराट कोहली का जुनून कमाल का है. रन बनाने की उनकी भूख और दृढ़ संकल्प देखते ही बनता है. उन्होंने कभी-कभी आलोचनाओं को भी सहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है, हम सभी विराट कोहली के समर्थक हैं. हम महान खिलाड़ी के औरा में हैं. वह बेहतरीन टीम मैन हैं'.
विराट के लिए मैक्सवेल, कमिंस और मार्श ने बोली बड़ी बात
मैक्सवेल ने कहा, उनका खेल के लिए डेडिकेशन दिन प्रति दिन बेहतर से बेहतर होता जा रहा है. जो उन्होंने हासिल किया है वो अविश्वसनीय है, लेकिन वो अभी भी बहुत कुछ हासिल करने के लिए दिन प्रतिदिन अच्छा कर रहे हैं. कमिंस ने कहा, मुझे लगाता है जिन्होंने सबसे ज्यादा क्रिकेट खेली है और वो गेंद और बल्ले दोनों से अपना बेस्ट देते हैं. ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, मैंने पहली बार जब उन्हें देखा तब वो एक यंग किड थे और मिचेल जॉनसन के आगे बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने साल दर साल अच्छा प्रदर्शन किया है'.