दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-पाक मैच से पहले फिट हुआ यह घातक ऑलराउंडर, भारत की बढ़ी मुश्किल ? - T20 World Cup 2024

IND VS PAK : टी20 वर्ल्ड कप का आज महामुकाबला खेला जाएगा. चोट के चलते यूएसए के खिलाफ बाहर रहने वाले इमाद वसीम अब फिट हो गए हैं. ऐसे में आजम खान प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
पाकिस्तानी क्रिकेटर (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 9, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Jun 9, 2024, 11:53 AM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड का आज भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले का दोनों टीमों के फैंस के बेसब्री से इंतजार है. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खतरनाक ऑलराउंडर इमाद वसीम की टीम में वापसी हो गई है. यूएसए के खिलाफ पहले मैच में वह पसलियों में चोट की वजह से खेल नहीं पाए थे. मैनेजमेंट ने भारत-पाक महामुकाबले से पहले कोई रिस्क ने लेते हुए उनका आराम देने का निर्णय किया था.

कोच गैरी क्रिस्टन ने उनकी वापसी की पुष्टी करते हुए कहा कि, वह भारत-पाक मैच में उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अतीत के बारे में बात नहीं करता और हमारा पूरा फोकस इस मुकाबले पर है और यूएसए के खिलाफ पिछली हार को भुलाते हुए ध्यान केंद्रित करना होगा.

क्या भारत के खिलाफ घातक साबित होंगे वसीम
इमाद वसीम पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं वह गेंद और बल्ले दोनों से प्रभाव डाल सकते हैं. इमाद वैसे तो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनको वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी कराई है. नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम कि पिच अलग है और वह उस पर पहली बार खेलेंगे ऐसे में देखना होगा कि वह किस तरह से खेलते हैं.

आजम खान हो सकते हैं प्लेइंग-11 से बाहर
इमाद वसीम के चोट के चलते आजम खान को यूएसए के खिलाफ मौका दिया गया था. उन्होंने उस मुकाबले में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया और 0 के स्कोर के साथ पवेलियन लौटे. ऐसे में इमाद की वापसी से उनको प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रनों से रौंदा, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की
Last Updated : Jun 9, 2024, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details