नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे और शाम 8 बजे खेला जाएगा. फैंस दोनों ही सेमीफाइनल के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप का दूसरी बार विजेता बनने से सिर्फ 2 जीत दूर है. एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा. वहीं, पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने क्वालीफाई किया है ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि वह अफ्रीका को हराकर फाइनल के लिए भी क्वालीफाई करे.
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए दोनों के पास सिर्फ 7 घंटे 20 मिनट का समय है. टी20 क्रिकेट की दोनों पारियों के लिए लगभग 3 घंटे 10 मिनट का टाइम होता है. भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में अगर लगातार बारिश होती है और नहीं रुकती तो मैच के टाइम से अलग 4 घंटे 10 मिनट तक अतिरिक्त टाइम दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में अगर बारिश नहीं रुकती है और मैच रद्द होता है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.