सिडनी:ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शनिवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) में कमाल की बल्लेबाजी की और मात्र 58 गेंदों में सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया है. पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए स्मिथ ने बिग बैश में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
बीबीएल में सबसे ज्यादा शतक
मैच में 35 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सिर्फ़ 64 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और सात छक्के भी शामिल थे. स्मिथ की इस तूफानी पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 222 का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रहा.
स्मिथ का यह चौथा टी20 शतक था जबकि बीबीएल के इतिहास में तीसरा शतक है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी 'बेन मैकडरमोट' के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. लेकिन खास बात यह है कि स्मिथ ने यह उपलब्धि अपनी 32वीं बीबीएल की पारी में हासिल की, जबकि मैक्डरमॉट ने लीग में 100 मैच खेले हैं.
बता दें कि यह स्मिथ का मौजूदा बीबीएल सीजन में पहला प्रदर्शन था, हाल के दिनों में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद स्मिथ सिडनी सिक्सर्स में शामिल हुए थे. टी20 सर्किट में उनकी वापसी सनसनीखेज रही. क्योंकि पिछले सीजन में उनके एकमात्र बीबीएल मैच में शून्य पर आउट होने के बाद उनकी टी 20 में वापसी पर संदेह था.