दिल्ली

delhi

ओलंपिक में किस राज्य से कितने खिलाड़ी ले रहे हैं भाग, जानिए किन खेलों में मचाएंगे धमाल - Paris Olympics 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 20, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 3:16 PM IST

Paris Olympics 2024 : भारतीय फैंस अपने पसंदीदा एथलीटों को देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 26 जुलाई से भारत के अगल-अलग राज्यों के खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले हैं. उससे पहले आज हम आपको बताने वाले हैं किस राज के कौनस खिलाड़ी किन खेलों में हिस्सा लेने वाले हैं.

Paris Olympics 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: फ्रांस की राजधानी में 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथिलीट पदक जीतने के इदारे से उतरेंगे. भारत के 117 एथलीट ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें 47 महिला और 70 पुरुष एथलीट शामिल हैं. भारत के हारियाणा राज्य से सबसे ज्यादा 25 एथलीट पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. इसके बाद पंजाब के 18 एथलीट और तमिलनाडु के 12 एथलीट पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हैं. ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले हम आपको बताने वाले हैं कि भारत के लिए किस राज से कितने एथलीट पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लने वाले हैं.

ओलंपिक में इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोई खिलाड़ी नहीं
पेरिस ओलंपिक 2024 में अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा राज्य से कोई भी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहा है. इसके साथ ही पुडुचेरी, जम्मू और कश्मीर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, लद्दाख और लक्षद्वीप जैसे केंद्र शासित प्रदेशों से कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक में शामिल नहीं हैं.

परेसि ओलंपिक 2024 (ETV Bharat)

किस राज्य से कौनसे एथलीट करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

  1. आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के 4 एथलीट (दो पुरुष और दो महिलाएं) पेरिस ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. धीरज बोम्मादेवरा (तीरंदाजी), ज्योति याराजी (बाधा दौड़), ज्योतिका श्री दांडी (रिले-महिला), सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन-पुरुष युगल) पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे.
  2. असम: मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन असम की एकमात्र महिला एथलीट हैं जो पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 75 किग्रा स्पर्धा में भाग ले रही हैं. वह दूसरी बार ओलंपिक में भाग ले रही हैं.
  3. बिहार: ट्रैप शूटर श्रेयसी सिंह पेरिस में अपना ओलंपिक डेब्यू करेंगी. वह बिहार की एकमात्र एथलीट हैं जिन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक में जगह बनाई है.
  4. चंडीगढ़: चंडीगढ़ के 2 पुरुष अर्जुन बाबूता और विजयवीर सिद्धू ने शूटिंग में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया. दोनों इस ओलंपिक में अपना डेब्यू कर रहे हैं.
  5. गोवा: महिला बैडमिंटन खिलाड़ी (महिला युगल) तनिषा क्रैस्टो पहली बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भाग ले रही हैं. वह गोवा की एकमात्र एथलीट हैं.
  6. गुजरात: गुजरात के दो टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई और मानव ठक्कर पहली बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
  7. हरियाणा: पेरिस ओलंपिक के लिए हरियाणा ने कुल 25 एथलीट भेजे हैं, जिसमें 14 महिला और 11 पुरुष एथलीट शामिल हैं. इन एथलीट में नीरज चोपड़ा (भाला फेंक-दूसरी बार), अमित फंगल निशांत देव प्रीति पवार, जैस्मीन लेम्बोरिया (मुक्केबाजी), दीक्षा डागर (गोल्फ - दूसरी बार), सुमित, संजय, अभिषेक (पुरुष) हॉकी टीम), बलराज पंवार (रोइंग), रायज़ा ढिल्लों, रमिता जिंदल सरबजोत सिंह, मनु भाकर, रिदम सांगवाम, अनीश भानवाला (शूटिंग), सुमित नागल (टेनिस), अमन सहरावत, विनेश फोगाट अंशू मलिक, निशा दहिया, रीतिका हुडा, एंटीम फंगल (कुश्ती) शामिल हैं. इनमें भजन कौर किरण पहल, निशांत देव, प्रीति पवार, जैस्मीन लेम्बोरिया, संजय पहली बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
  8. झारखंड: झारखंड से एक पुरुष और एक महिला एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए फ्रांस जाएंगे. दीपिका कुमारी (तीरंदाजी) विकास सिंह (रेस वॉक) झारखंड के एथलीट हैं जो पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
  9. कर्नाटक: कर्नाटक के सात एथलीट (दो पुरुष और पांच महिला) पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई हुए हैं. एमआर पूवम्मा (रिले-महिला), अश्विनी पोनप्पा (बैडमिंटन-महिला युगल), अदिति अशोक (गोल्फ), धीनिधि देसिंघु (तैराकी) श्रीहरि नटराज (तैराकी) अर्चना कामथ (टेबल टेनिस) रोहन बोपन्ना (टेनिस).
  10. केरल:केरल के 7 पुरुष खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है. अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप) मुहम्मद अनस याहिया (रिले-पुरुष) मुहम्मद अजमल (रिले-पुरुष) अमोज जैकब (रिले-पुरुष) , मिजो चाको कुरियन (रिले रिजर्व और मिश्रित रिले) एच एस प्रणय (बैडमिंटन), पी आर श्रीजेश (हॉकी).
  11. मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के तीन पुरुष एथलीटों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में स्थान सुरक्षित किया है. 3 प्रतिनिधियों में विवेक सागर प्रसाद (हॉकी), संदीप सिंह, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (निशानेबाजी).
  12. महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के 7 पुरुष एथलीटों ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया. प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), अविनाश साबले (स्टीपलचेज़), सर्वेश कुशारे (ऊंची कूद), चिराग शेट्टी (बैडमिंटन-पुरुष युगल), स्वप्निल कुसाले (शूटिंग), विष्णु सरवनन ( नाव चलाना).
  13. मणिपुर: मणिपुर की मीराबाई चानू, मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) और नीलकांत शर्मा हॉकी (टीम रिजर्व) पेरिस ओलंपिक के लिए चुने गए दो एथलीट हैं. पेरिस 2024 मीराबाई चानू का तीसरा ओलंपिक होगा.
  14. नई दिल्ली: जूडोका तूलिका मान और मनिका बत्रा (टेबल टेनिस) नई दिल्ली के दो एथलीट हैं जो पेरिस ओलंपिक में भाग लेंगे.
    परेसि ओलंपिक 2024 (IANS PHOTOS)
  15. ओडिशा:ओडिशा के किशोर जेना (भाला फेंक) और अमित रोगिदास (हॉकी) पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
  16. पंजाब:पंजाब के 18 एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.अक्षदीप सिंह (रेस वॉक) .तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट) .सुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर (गोल्फ), जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, सुखजीत सिंह, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह, जुगराज सिंह (टीम रिजर्व), कृष्ण बहादुर पाठक (टीम रिजर्व) पुरुष हॉकी टीम में खेलेंगे. राजेश्वरी कुमारी, सिफ्ट कौर समरा, अंजुम मौदगिल, अर्जुन चीमा (शूटिंग) .
  17. राजस्थान: राजस्थान के अनंतजीत सिंह नरुका और माहेश्वरी चौहान आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शॉटगन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
  18. सिक्किम: सिक्किम के शीर्ष तीरंदाज तरुणदीप राय ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
  19. तमिलनाडु: तमिलनाडु के 12 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. जेसविन एल्ड्रिन (लॉन्ग जंप), प्रवील चित्रवेल (ट्रिपल जंप), संतोष तमिलारासन (रिले-पुरुष), राजेश रमेश (रिले-पुरुष), विथ्या रामराज (रिले (महिला), सुभा वेंकटेशन (रिले (महिला), नेत्रा कुमानन (सेलिंग), पृथ्वीराज टोंडिमन (निशानेबाजी), एलावेनिल वलारिवन (निशानेबाजी), शरत कमल (टेबल टेनिस), साथियान जी (टेबल टेनिस-रिजर्व), एन. श्रीराम बालाजी (टेनिस).
  20. तेलंगाना: तेलंगाना की चार महिला खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है, जिसमें पी वी सिंधु (बैडमिंटन), निखत जरीन (मुक्केबाजी), ईशा सिंह (निशानेबाजी) शामिल हैं। ,श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस).
  21. उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के छह एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रियंका गोस्वामी (रेस वॉक), पारुल चौधरी (स्टीपलचेज़), अन्नू रानी (भाला फेंक) प्राची (रिले रिजर्व-महिला), राजकुमार पाल (हॉकी), ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी).
  22. उत्तराखंड: उत्तराखंड के चार खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई किया. परमजीत सिंह बिष्ट (रेस वॉक), अंकिता ध्यानी (महिला 500 मीटर दौड़), सूरज पंवार (रेस वॉक मिक्स्ड मैराथन) और लक्ष्य सेन (बैडमिंटन)
  23. पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की अंकिता भक्त (तीरंदाजी) अनुष अग्रवाल घुड़सवारी- ड्रेसेज), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस-रिजर्व) पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल का हिस्सा थे.

ओलंपिक में राज्य प्रति जनसंख्या के आधर पर खिलाड़ी
चंडीगढ़ की जनसंख्या 2024 तक 12 लाख है, इस केंद्र शासित प्रदेश से केवल दो एथलीट प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. प्रति खिलाड़ी जनसंख्या का अनुपात 1: 622 हजार, सिक्किम 1: 695 और हरियाणा 1: 1223 हजार है. हरियाणा ने पेरिस ओलंपिक के लिए अधिकतम शीर्ष श्रेणी के एथलीट भेजे हैं. बिहार एक बड़ा राज्य है जिसकी जनसंख्या 13 करोड़ है लेकिन इस राज्य से केवल 1 एथलीट ही प्रतिनिधित्व कर रहा है, प्रति खिलाड़ी औसत जनसंख्या 1:12.8 करोड़ है. इसी तरह राजस्थान में प्रति खिलाड़ी जनसंख्या 1:4 करोड़ है और उत्तर प्रदेश में प्रति खिलाड़ी जनसंख्या 1:3.9 करोड़ है. पंजाब ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए सबसे अधिक एथलीट भेजे हैं, हालांकि भारत की कुल जनसंख्या में उनके योगदान के मामले में यह राज्य सबसे नीचे है. पंजाब में एथलीट-जनसंख्या अनुपात 18:1718 (प्रति जनसंख्या खिलाड़ी हजार में) है.

पेरिस ओलंपिक 2024 (IANS PHOTOS)
राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश ओलंपिक के लिए चुने गए खिलाड़ी हजारों में प्रति जनसंख्या खिलाड़ी
चड़ीगढ़ 2 622
सिक्किम 1 695
हरियाणा 25 1223
गोवा 1 1583
मणिपुर 2 1627
पंजाब 18 1718
उतराखंड़ 4 2939
केरल 7 5131
तमिलनाडु 12 6424
तेलंगाना 4 9568
कर्नाटक 7 9731
नई दिल्ली 2 10876
आध्र प्रदेश 4 13335
झारखंड 2 19982
महाराष्ट्र 6 21227
ओडिशा 2 23283
मध्य प्रदेश 3 29203
पश्चिम बंगाल 3 33188
असम 1 36047
गुजरात 2 36184
उत्तर प्रदेश 6 39680
राजस्थान 2 40949
बिहार 1 128592
ये खबर भी पढ़ें :ओलंपिक में विनेश फोगाट से होगी मेडल की आस, जानिए उनके जीवन और करियर से जुड़ी रोचक बातें
Last Updated : Jul 20, 2024, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details