नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में कई मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे. ऐसे में प्लेऑफ के मैचों पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अब आईपीएल 2024 का क्वालीफायर -2 आज 24 मई (शुक्रवार) को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु सहित दक्षिणी राज्यों में बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में अगर इस मैच में बारिश खलल डालती है तो क्या होगा. अगर ये मैच बारिश के चलते धूल गया तो कौनसी टीम फाइनल खेलेगी, आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.
इस मैच में बारिश हुई तो क्या होगा
हैदराबाद और राजस्थान के बीच होने वाला ये मैच अगर बारिश के चलते आज नहीं हो पाया तो इसके लिए 25 मई को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. मैच अगर रिजर्व डे पर भी बारिश कर चलते नहीं होता है तो ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा नुकसान होने वाला है. क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद लीग स्टेज मे प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर रही थी ऐसे में उसे तीसरे नंबर वाली राजस्थान रॉयल्स के ऊपर रखते हुए फाइनल में भेज दिया जाएगा. जहां वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फाइनल खेलेगी.