हैदराबाद : पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में आईपीएल 2024 का 69वां लीग मैच खेला जा रहा है. एसआरएच पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हैं. मैच के शुरू होते ही सभी का ध्यान पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 और सब्स्टीट्यूट इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट ने खिंचा. क्योंकि पंजाब किंग्स की टीम आज सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरी हैं.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 में सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई टीम सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरी है. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन की वतन वापसी के बाद पंजाब की कमान आज जितेश शर्मा के हाथों में है. जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, सिकंदर रजा और कगिसो रबाडा अपने घर वापस लौट गए हैं. राइली रूसो और नैथन एलिस के तौर पर टीम के पास दो विदेशी खिलाड़ियों के ऑप्शन थे, जिसमें से सिर्फ रूसो को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. और पहली बार कोई टीम 1 विदेशी खिलाड़ी के साथ आईपीएल मैच खेल रही है.
क्या कहते हैं नियम ?
आईपीएल नियमों के अनुसार, सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में 25 खिलाड़ी रख सकती है, जिनमें से अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है. वहीं, प्लेइंग-11 में टीम में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.
आईपीएल मैच के दौरान किसी भी समय मैदान पर एक टीम में 4 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते. यदि विदेशी खिलाड़ियों में से किसी एक को सब्स्टिट्यूट करने की आवश्यकता होती है, तो कोई विदेशी खिलाड़ी ही मैदान पर उसकी जगह ले सकता है.