नई दिल्ली:चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दुनिया दीवानी है. धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. वो आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं, उनकी जगह पर इस बार रुतुराज गायकवाड़ सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन आज हम आपको धोनी के बारे में एक खास बात बनाते वाले हैं.
20वें ओवर के महारथी हैं धोनी
धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 20वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए कुल 303 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 61 छक्के निकले हैं. धोनी दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में गिने जाते हैं. ये आंकड़े इस बात पर मोहर लगाते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी का पारी के अंतिम ओवर में आकर आसानी से छक्का लगाना अपने आप में बड़ी बात है.