दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय गेंदबाज स्नेहा राणा ने रचा इतिहास, 10 विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय स्पिनर - INDW VS SAW test - INDW VS SAW TEST

Ind vs SA womens Test : भारतीय महिला स्पिनर स्नेहा राणा ने अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए एक मैच में 10 विकेट हॉल हासिल किया है. इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला है. पढ़ें पूरी खबर..

Sneh Rana
स्नेहा राणा (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 4:33 PM IST

नई दिल्ली :भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने अफ्रीका पर शानदार जीत हासिल की है. भारत ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका की पूरी टीम घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. द. अफ्रीका की टीम इस मैच में फोलोऑन खेलते हुए 37 रन ही बना पाई जिसे भारत ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.

भारत की स्नेहा राणा ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हॉल लेकर एक रिकॉर्ड बना दिया. स्नेह राणा ने मैच की पहली पारी 8 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की टीम को घुटने पर टिका दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 603 रन का एतिहासिक स्कोर बनाया उसके बाद स्नेहा राणा ने 25.3 ओवर में 77 रन देकर 8 विकेट झटके और पूरी अफ्रीका की टीम 266 रन पर ऑलआउट हो गई.

इसके बाद फोलोऑन खेलने उतरी अफ्रीका दूसरी पारी में 373 रन बना पाई जिसमें स्नेहा राणा ने 2 विकेट झटके. इसके साथ ही स्नेहा पहली भारतीय महिला स्पिनर हैं जिन्होंने एक मैच में 10 विकेट हॉल हासिल किया है. वहीं, स्नेहा राणा दूसरी भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने एक मैच में 10 विकेट हॉल लिया है.

स्नेहा राणा ने पहला विकेट कप्तान लौरा वाल्वार्त का 20 रन के निजी स्कोर पर लिया. राणा ने उन्हें पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. स्नेहा इसके बाद नहीं रुकी और एक के बाद एक कमाल के विकेट झटके. स्नेहा ने अनेका भोच (39), मारिजाना कैप (74), डेल्मी टकर (0), नादीन द कलर्क 39, सिनालो जाफ्ता 0, मसबाता क्लास 1, नॉनकुलेको मलाबा 2 रन को पवेलियन भेजा. दूसरी पारी में स्नेहा ने डेल्मी टकर 0 और सिनालो जाफ्ता 61 को पवेलियन भेजा.

यह भी पढ़ें : रोहित और विराट के टी20 से एक साथ संन्यास पर मोहम्मद शमी हैरान, बोली बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details