दांबुला (श्रीलंका) : लॉकी फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में शानदार गेंदबाजी की और रविवार को अपनी टीम को टी20I मैच में अपना सबसे कम स्कोर बचाने में मदद की. दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 108 रन के मामूली स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर ब्लैककैप्स ने 5 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 रनों से हराया
इससे पहले कीवी टीम ने मई 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉडरहिल में 120 रन का सबसे कम स्कोर बनाया था. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की टी20I सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. लेकिन, कीवी बल्लेबाजों के पास वानिंदु हसरंगा द्वारा पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं था. शुरुआत में उनके शानदार स्पेल ने टीम को 52/6 पर ला दिया, लेकिन विल यंग ने 30 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. मैच में हसरंगा ने 4 विकेट लिए, जबकि मथीशा पथिराना ने 3 विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड की पारी को कम स्कोर पर समेट दिया.