नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बार फिर दिखाया है कि क्यों उन्हें मैदान के अंदर और बाहर क्रिकेट के सबसे फनी व्यक्ति में से एक के रूप में जाना जाता है. इंटरनेट पर वायरल ट्रेंड के साथ जुड़ते हुए, धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कर्नाटक के वायरल लड्डू मुट्या बाबा उर्फ 'फैन वाले बाबा' की नकल करते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
शिखर धवन बने 'पंखे वाले बाबा'
इस ट्रेंड को धवन ने भी मजेदार तरीके से फॉलो किया है. धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें 3 लोगों ने उठाया है और धवन एक धीमी गति से चल रहे फैन को अपने हाथों से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद वह दो अन्य लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं, जो प्रेतबाधा का नाटक कर रहे हैं. धवन ने वीडियो को 'फैन वाले बाबा की जय हो' कैप्शन दिया है. इस मजेदार वीडियो ने उनके फैंस को को खूब हंसाया है.
यह वीडियो शिखर धवन के हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद आया है. बता दें कि, अगस्त 2024 में, 38 वर्षीय बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपने 12 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया था.