नई दिल्ली : बाएं हाथ के धाकड़ भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे इस बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए चौंकाने वाले फैसले की घोषणा की.
पिछले एक दशक में धवन भारतीय बल्लेबाजी के लिए एक स्तंभ रहे हैं. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मिलकर एक मजबूत तिकड़ी बनाई और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
तलाक के बाद बेटे से कोई संपर्क नहीं
क्रिकेट के ऑन-फील्ड सफर के अलावा, धवन की ऑफ-फील्ड यात्रा काफी कठिन रही है. मानसिक टॉर्चर के कारण, उन्होंने अक्टूबर 2023 में अपनी अलग हो चुकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया. तब से, उनका अपने बेटे जोरावर से कोई संपर्क नहीं है और इसने इस सलामी बल्लेबाज को बुरी तरह प्रभावित किया है.
जोरावर को लेकर भावुक हुए धवन
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए शिखर धवन ने कहा कि वह चाहते हैं कि जोरावर को उनके क्रिकेट के सफर और संन्यास के बारे में पता चले. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा अपने पिता को ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखे, जिन्होंने समृद्धि लाई और एक अच्छे इंसान हैं.