दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंह भी नहीं छिपा पाएगा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने घर में बुरी तरह चटाई धूल, टेस्ट इतिहास में इतनी बुरी तरह से हारी

ENG vs PAK : पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने मेजबान टीम को बुरी तरह से रौंद दिया है.

By ETV Bharat Sports Team

Published : 4 hours ago

ENG vs PAK
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (AP PHOTO)

नई दिल्ली :पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बहुत बुरी तरह से रौंद दिया है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं, पाकिस्तान के नाम बहुत बुरा रिकॉर्ड भी जुड गया है. पाकिस्तान ऐसी टीम बनी है जो पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी एक पारी से हार गई है.

पाकिस्तान पहली पारी में 500+ रन बनाने के बाद टेस्ट मैच हारने वाली पहली क्रिकेट टीम बन गई. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का भयावह दौर जारी है. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की यह लगातार छठी हार है. इतना ही नहीं पिछले 9 टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर उनकी सातवीं हार है.

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में एक पारी और 47 रनों से जीत दर्ज की है क्योंकि गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पूंछ को समेटने में ज्यादा समय नहीं लगाया, जिसमें शीर्ष स्पिनर जैक लीच ने लगातार तीन विकेट चटकाए और मेजबान टीम को 220 रनों पर समेट दिया. विशेष रूप से, स्पिनर अबरार अहमद, जिन्हें गुरुवार को तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए.

पाकिस्तान पहली पारी
पाकिस्तान ने पहली पारी में शानदार खेल दिखाते हुए शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक और सलमान आघा के शतकों की बदौलत 556 रनों का विशाल स्कोर बनाया. वहीं, इन तीनों शतकों के अलावा पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने 82 रन की पारी खेली.

इंग्लैंड पहली पारी
वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब छकाया. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने दोहरा शतक (262) और हैरी ब्रूक ने तीहरा (317) रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बेन डकेट 87 और जैक क्रॉली ने 72 रन की पारी खेली. हालांकि, पाकिस्तान के गेंदबाज इंग्लैड के सभी बल्लेबाजों को पूरी तरह आउट नहीं कर पाए और इंग्लैंड ने 267 रन की बढ़त बनाने के बाद पारी घोषित कर दी.

पाकिस्तान दूसरी पारी
इंग्लैंड के 267 रनों के बढ़त के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज दूसरी पारी में फुस्स नजर आए. दूसरी पारी में आमिर जमाल ने 55 और सलमान आघा ने 63 रन की पारी खेली और 47 रन पहले 247 रन पर ऑलआउट हो गई.

एशिया में इंग्लैंड की पारी से यह एकमात्र दूसरी जीत थी.

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान के मुल्तान में हैरी ब्रूक ने जड़ा तेज तिहरा शतक, सहवाग का रिकार्ड को तोड़ने से चूके

ABOUT THE AUTHOR

...view details