नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को होगा. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इससे पहले 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत समेत सभी 8 टीमों को अपने-अपने दल का ऐलान करना है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय चयनकर्ता जब टीम का सिलेक्शन करने के लिए बैठेंगे तो उनके पास बल्लेबाजी में काफी ज्यादा विकल्प मौजूद रहने वाले है. ऐसे में टीम से दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है. संजू को अक्सर आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम से बाहर होना पड़ जाता है, जिसको लेकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर आक्रोश जताते हुए नजर आते हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की भी माने तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है. उनकी जगह पर टीम में केएल राहुल या फिर श्रेयस अय्यर को जगह दी जा सकती है. सोशल मीडिया पर संजू के फैंस उनको लेकर लगातार पोस्ट कर संजू सैमसन ट्रेंड करा रहे हैं.
संजू सैमसन के आंकड़े संजू सैमसन भारत के लिए 16 वनडे मैचों की 14 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 510 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 37 टी20 मैचों की 33 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 810 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पिछली सीरीज में भारत के लिए लगातार 2 टी20 मैचों में दो शतक भी जड़े हैं. अब इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी संजू को शायद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ सकता है.
इन बल्लेबाजों को मिल सकती है टीम में जगह चयनकर्ता पारी की शुरुआत के लिए रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करेंगे. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल खेलते हुए नजर आएंगे. टीम में केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इनके अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को बतौर बल्लेबाज जगह दी जा सकती है.