नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम 4 मैचों की टी20I सीरीज के लिए फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. दौरे के पहले ही मैच में संजू सैमसन ने धमाकेदार शतक बनाकर सुर्खियां बटोरी. शुक्रवार, 8 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20I में भारत के दाएं हाथ के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 50 गेंद में 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. लेकिन, इसके बाद अगले दोनों मैचों में वह खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
संजू सैमसन के पिता के बड़े आरोप
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के बीच संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने विस्फोटक दावे करते हुए 3 पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तानों और 1 कोच पर पिछले एक दशक में उनके बेटे के करियर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.
मलयाली समाचार चैनल मीडिया वन के साथ एक इंटरव्यू में, मलयाली भाषा में बोलते हुए संजू के पिता विश्वनाथ ने आरोप लगाया कि 3 भारतीय कप्तानों एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व ने भारतीय क्रिकेट में संजू के 10 साल 'बर्बाद' कर दिए. सैमसन के पिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.