नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोली है. उन्होंने एक निजी पॉडकास्ट (द राव पॉडकास्ट) में बात करते हुए बताया है कि विराट कोहली की काबिलियत क्या है और उन्होंने देश के लिए क्या-क्या किया है.
कोहली विदेश में टीम का प्रदर्शन बेहतर करना चाहते थे - संजय
संजय बांगर ने कहा, 'विदेशों में भारत के प्रदर्शन में विराट कोहली का बहुत बड़ा योगदान है. वह चाहते हैं कि भारत विदेशों में अपने प्रदर्शन में सुधार करे, क्योंकि भारत में उन्हें पता था कि हम जीतेंगे, लेकिन विदेशों में हमारे प्रदर्शन में सुधार होना चाहिए. उनकी मानसिकता विदेश में हावी होने की है. विराट कोहली टीम में सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं. उन्होंने टीम और देश को बहुत कुछ दिया है. उन्होंने टीम के लिए बहुत रन बनाए हैं. वह आक्रामक हैं और इससे भारत और टीम को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है'.