दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली के कप्तानी से हटने पर संजय बांगर ने खोला बड़ा राज, कहा- वो चाहते तो और लंबा... - Sanjay Bangar on Virat Kohli - SANJAY BANGAR ON VIRAT KOHLI

Sanjay Bangar on Virat Kohli : टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर संजय बांगर ने एक बड़ा बयान दिया है. भारत के पूर्व कोच बांगर ने बताया कि विराट ने देश के लिए और अपने लिए क्या-क्या किया है. पढ़िए पूरी खबर..

Sanjay Bangar and Virat Kohli
विराट कोहली और संजय बांगर (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 25, 2024, 7:49 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोली है. उन्होंने एक निजी पॉडकास्ट (द राव पॉडकास्ट) में बात करते हुए बताया है कि विराट कोहली की काबिलियत क्या है और उन्होंने देश के लिए क्या-क्या किया है.

विराट कोहली और संजय बांगर (IANS PHOTOS)

कोहली विदेश में टीम का प्रदर्शन बेहतर करना चाहते थे - संजय
संजय बांगर ने कहा, 'विदेशों में भारत के प्रदर्शन में विराट कोहली का बहुत बड़ा योगदान है. वह चाहते हैं कि भारत विदेशों में अपने प्रदर्शन में सुधार करे, क्योंकि भारत में उन्हें पता था कि हम जीतेंगे, लेकिन विदेशों में हमारे प्रदर्शन में सुधार होना चाहिए. उनकी मानसिकता विदेश में हावी होने की है. विराट कोहली टीम में सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं. उन्होंने टीम और देश को बहुत कुछ दिया है. उन्होंने टीम के लिए बहुत रन बनाए हैं. वह आक्रामक हैं और इससे भारत और टीम को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है'.

कोहली के पास था कप्तान बने रहने का मौका - बांगर
संजय बांगर ने आगे कहा, 'एक समय था जब विराट कोहली ने मुझसे कहा था कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कोई दोहरा शतक नहीं बनाया है और कुछ समय बाद उन्हें एहसास हुआ कि इसके लिए एक प्रक्रिया है और फिर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक सत्र में 4-5 दोहरे शतक बनाए. यह उनकी महानता और हालात में ढलने की कला है'. इसके साथ ही बांगर ने कहा, 'विराट कोहली कुछ और समय तक भारत के टेस्ट कप्तान बने रह सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया'.

आपको बता दें कि विराट कोहली हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अब वो लंदन में अपने परिवार से साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है.

ये खबर भी पढ़ें :इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया 2024 में संन्यास, शिखर धवन समेत किसी को नहीं मिला आखिरी मैच खेलने का मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details