दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सानिया मिर्जा ने तलाक की पुष्टि की, शोएब को नए सफर के लिए दीं शुभकामनाएं - शोएब मलिक

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी शोएब मलिक से तलाक की पुष्टी कर दी है. इससे पहले कल उनके पिता ने सानिया मिर्जा की 'खुला' की पुष्टी की है. पढ़ें पूरी खबर...

सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ
सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ

By PTI

Published : Jan 21, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 2:53 PM IST

नयी दिल्ली : सानिया मिर्जा के परिवार ने रविवार को भारतीय टेनिस स्टार और शोएब मलिक के अलग होने की पुष्टि की. मलिक ने एक दिन पहले अभिनेत्री सना जावेद से दूसरे निकाह की घोषणा की थी.दोनों देशों के खेल प्रेमियों के बीच इस ‘हाई प्रोफाइल’ जोड़ी को लेकर काफी दिलचस्पी रहती थी लेकिन उनके तलाक से इसका अंत हो गया.

मलिक (41 वर्ष) ने शनिवार को सना के साथ अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. सानिया के परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार, 'सानिया ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है. लेकिन आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है. वह शोएब को उनके नये सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं.'

बयान के अनुसार, 'उनकी जिंदगी के इस संवेदनशील दौर में हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी गोपनीयता की जरूरत का सम्मान करें. बता दें कि शोएब मलिक के निकाह के बाद फैंस की निगाहें इस बात पर थी कि क्या शोएव सानिया का तलाक हुआ है या नहीं.

इससे पहले सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने दोनों के खुला कि पुष्टी कर दी थी और आज सानिया मिर्जा ने खुद इसकी पुष्टी की है.

यह भी पढ़ें :सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने सना जावेद से की तीसरी शादी
Last Updated : Jan 21, 2024, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details