सागर:केंद्रीय जेल सागर में पदस्थ जेल प्रहरी अरविंद सिंह ठाकुर ने 42 साल की उम्र में सागर ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने हाल ही में कर्नाटक के मैंगलोर में साउथ एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो पदक हासिल किए हैं. खास बात ये है कि अपने इसी प्रदर्शन के चलते अब वो थाईलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस टूर्नामेंट में भारत के 20 खिलाड़ी शिरकत करेंगे. जिसमें से मध्य प्रदेश से सिर्फ 2 लोगों का चयन हुआ है. जिनमें सागर के जेल प्रहरी अरविंद सिंह ठाकुर शामिल हैं.
किसान परिवार से आते हैं अरविंद
अरविंद सिंह ठाकुर जिले के बंडा कस्बे के रहने वाले हैं. उन्होंने जेल में नौकरी ज्वाइन करने के पहले 12 साल सेना में सेवाएं दी. इसके बाद उन्होंने जेल विभाग ज्वाइन कर लिया. लंबी दौड़ में रूचि रखने वाले अरविंद सिंह ठाकुर 42 साल की उम्र में अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहते हैं और मास्टर्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेते रहते हैं.
एथलीट अरविंद ठाकुर थाईलैंड में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व (ETV Bharat) एथलीट अरविंद ठाकुर ने बताया कि "कर्नाटक के मैंगलोर में आयोजित साउथ एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. जिसमें श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल और भूटान देश के एथलीट शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में उन्होंने 4 गुणा 400 रिले रेस में कांस्य पदक और 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया था."
साउथ एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप मैंगलोर में जीता रजत और कांस्य (ETV Bharat) जेल प्रहरी अरविंद सिंह ठाकुर (ETV Bharat) अरविंद दिखाएंगे थाईलैंड में जलवा
मैंगलोर में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अरविंद सिंह ठाकुर का चयन थाईलैंड के लिए हुआ है. यहां 12 फरवरी से 16 फरवरी तक होने जा रहे 29वें थाईलैंड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जलवा दिखाएंगे. खास बात ये है कि इस प्रतियोगिता में भारत देश से सिर्फ 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ है और मध्यप्रदेश से अरविंद सिंह ठाकुर के अलावा एक और एथलीट का चयन हुआ है.
केंद्रीय जेल सागर (ETV Bharat) मास्टर्स एथलीट टूर्नामेंट मैंगलोर (ETV Bharat) जेल प्रशिक्षण संस्थान में देते हैं प्रशिक्षण
सेना की नौकरी कर चुके अरविंद सिंह ठाकुर सागर केंद्रीय जेल प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षक के तौर पर तैनात हैं. उनका काम चयनित जेल प्रहरियों को ट्रेनिंग देना है. इसके साथ ही जेल में भी वो सेवाएं देते हैं. फिलहाल अरविंद सिंह ठाकुर थाईलैंड में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
जेल प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं
जेल अधीक्षक मानेन्द्र सिंह परिहार ने अरविंद सिंह ठाकुर की उपलब्धि पर उन्हें जेल विभाग की तरफ से शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि "हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे केंद्रीय जेल सागर के जेल प्रशिक्षण संस्थान में पदस्थ अरविंद सिंह ठाकुर ने साउथ एशिया ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दोहरी सफलता हासिल की है. उन्होंने रिले रेस में कांस्य पदक और 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है. ये जेल विभाग के लिए गौरव की बात है. इसी प्रदर्शन के आधार पर अब वो देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. हमारा विभाग उनकी उपलब्धि पर बधाई देता है और आगे उनके शानदार प्रदर्शन की कामना करता है."