दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2024 से पहले 'थाला' ने छोड़ी कप्तानी, जानें अब किसे मिली CSK की कमान ? - Captains Photoshoot

आईपीएल 2024 में कैप्टन कूल एम एस धोनी कप्तान के रूप में नजर नहीं आएंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना कप्तान बदलकर ऋतुराज गायकवाड़ को बना दिया है. पढ़ें पूरी खबर.....

कैप्टन फोटोशूट
कैप्टन फोटोशूट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 4:55 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का आगाज शुक्रवार 22 मार्च से हो रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से एम एस धोनी कप्तानी नजर करते नहीं आएंगे बल्कि सीएसके का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है. कैप्टन फोटो शूट में भी गायकवाड़ ही नजर आए.

आईपीएल से पहले कैप्टन फोटोशूट में चेन्नई के पू्र्व कप्तान एमएस धोनी को न देखकर फैंस चौंक गए. फैंस को उम्मीद थी कि धोनी चेन्नई की कप्तानी करेंगे और फोटोशूट में भी वह ही नजर आएंगे. लेकिन फोटोशूट में गायकवाड़ को देखकर सभी हैरान रह गए. इससे पहले तक किसी को भी चेन्नई के नए कप्तान के बारे में जानकारी नहीं थी. कैप्टन फोटो शूट के बाद ही यह जानकारी सामने आई है.

इस बार आईपीएल की दो बड़ी टीमों के स्टार बल्लेबाज कप्तान नहीं हैं. मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है. वहीं धोनी की जगह गायकवाड़ चेन्नई का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. गायकवाड़ ने 2023 में हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेलों में भारत की कप्तानी की थी, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया था.

यह पहली बार नहीं है जब धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी है. साल 2022 में भी धोनी की जगह सीएसके को चेन्नई का कप्तान बनाया गया था लेकिन जडेजा की कप्तानी में चेन्नई खास प्रदर्शन नहीं कर रही थी जिसकी वजह से धोनी बीच आईपीएल में ही दोबारा कप्तान बना दिए गए थे.

आईपीएल से पहले हुए इस फोटोशूट में पंजाब की तरफ से उपकप्तान टीम को रिप्रजेंट करने पहुंचे. क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान शिखर धवन फोटो शूट में उपस्थित नहीं हो पाए थे. आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सभी कैप्टन की फोटोशूट पोस्ट करते हुए लिखा कि हम आईपीएल 2024 के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कैप्टन फोटो शूट में पंजाब का नेतृत्व उपकप्तान जितेश शर्मा कर रहे हैं.

आईपीएल के सभी कप्तानों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन, केकेआर की तरफ से श्रेयस अय्यर, मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या, चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़, लखनऊ की तरफ से केएल राहुल, हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस, बेंगलुरु की तरफ से फाफ डू प्लेसिस और गुजरात की तरफ से शुभमन गिल कमान संभालेंगे.

यह भी पढ़ें : IPL इतिहास के शानदार गेंदबाजी के आंकड़ों पर एक नजर, जब पाक गेंदबाज ने ढाया था कहर
Last Updated : Mar 21, 2024, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details