रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ तहसील के देवर गांव की होनहार बेटी अंजली ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन 'रेड रन' में दूसरा स्थान हासिल किया है. अंजली ने 10 किलोमीटर दौड़ में देशभर में दूसरा स्थान हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. इस ऐतिहासिक जीत और उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है.
मैराथन में अंजली ने हासिल किया दूसरा स्थान:दरअसल, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की ओर से एचआईवी नियंत्रण और जागरूकता के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया था. यह आयोजन बीती 18 जनवरी को गोवा में आयोजित किया गया था. जिसमें देश के 26 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अंजली ने दूसरा स्थान हासिल किया है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने मैराथन का शुभारंभ किया था.
बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे पिता:वहीं, पिता भरत सिंह अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी अंजली ने दूसरा स्थान हासिल कर उनका सीना चौड़ा कर दिया है. जिससे उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है. बता दें कि इससे पहले अंजली ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी जीत हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई थी.
अंजली को सम्मानित करते केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्रीपद येसो नाइक (फोटो सोर्स- Information Department) अंजली को दी गई 35,000 रुपए की नकद धनराशि: राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर आने के लिए अंजली को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की ओर से 35,000 रुपए की नकद धनराशि दी गयी. अंजली न केवल उत्तराखंड का मान बढ़ाया, बल्कि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन गईं. अंजली की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि उत्तराखंड के युवाओं में अद्भुत क्षमता है. वो आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों को छूने का हौसला रखती हैं.
ये भी पढ़ें-