दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RR vs MI : राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से रौंदा, संदीप शर्मा ने झटके 5 विकेट, जायसवाल का शानदार शतक - IPL 2024 - IPL 2024

RR vs MI IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES
RR vs MI IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 10:51 AM IST

01:09 April 23

RR vs MI : संदीप शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

चोटिल होने के बाद इस मैच से वापसी कर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप सिंह ने 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. उनके इस शानदार मैच मिचाऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

01:06 April 23

RR vs MI : राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को 9 विकेट से रौंदा

राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम ग्राउन्ड पर 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से धूल चटाई. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 180 रन का टारगेट दिया. जिसके जवाब में राजस्थान ने 8 गेंद रहते हुए 183 रन बनाकर 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. राजस्थान के लिए टॉप स्कोरर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे. जिन्होंने 60 गेंद में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. कप्तान संजू सैमसन ने भी 38 रन का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स को एकमात्र झटका जोस बटलर (35) के रूप में लगा, जिन्हें मुंबई के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर क्लीन बोल्ड किया. राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत के साथ जयपुर चरण का समापन किया

23:00 April 22

RR vs MI Live Updates : 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (95/1)

राजस्थान रॉयल्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (56) और संजू सैमसन (2) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. राजस्थान रॉयल्स को अब जीत के लिए 60 गेंद में 85 रन चाहिए.

22:58 April 22

RR vs MI Live Updates : यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंद का सामना करते हुए अपना 9वां अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में वो अब तक 7 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.

22:52 April 22

RR vs MI Live Updates : 8वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका

मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर को 35 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (74/1)

22:44 April 22

RR vs MI Live Updates : बारिश के बाद मैच दोबारा हुआ शुरू

बारिश के कारण रोका गया मैच अब दोबारा से शुरू हो गया है. ओवर घटाए नहीं गए हैं. राजस्थान को मैच जीतने के लिए अब 84 गेंद में 119 रन चाहिए और उसके हाथ में 10 विकेट हैं.

22:06 April 22

RR vs MI Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बारिश ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा है. डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार राजस्थान की टीम मुंबई से 20 रन आगे है. अगर बारिश नहीं रुकती है तो राजस्थान विजेता घोषित होगा.

22:01 April 22

RR vs MI Live Updates : 6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (61/0)

मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 180 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 61 रन बना लिए हैं. जोस बटलर (28) और यशस्वी जायसवाल (31) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

21:42 April 22

RR vs MI Live Updates : राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू

राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. मुंबई इंडियंस की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने फेंका. 1 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (11/0)

21:40 April 22

RR vs MI Live Updates : मुंबई ने राजस्थान को दिया 180 रन का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 180 रन का लक्ष्य दिया है. मुंबई इंडियंस की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. नेहल वढेरा ने भी 49 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि वो अपना अर्धशतक बनाने से मात्र 1 रन से चूक गए. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की ओर से तेज गेंदबाज संदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.

20:41 April 22

RR vs MI Live Updates : 15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (131/4)

मुंबई इंडियंस ने 15 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा (49) और नेहल वढेरा (36) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और दोनों की बीच अब 45 गेंद में 79 रन की साझेदारी हो चुकी है.

20:20 April 22

RR vs MI Live Updates : 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (72/4)

मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. मुंबई की स्थिति बेहद खराब है. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं. तिलक वर्मा (21) और नेहल वढेरा (7) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

20:10 April 22

RR vs MI Live Updates : युजवेंद्र चहल के 200 आईपीएल विकेट हुए पूरे

राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी को 23 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इस विकेट के साथ चहल ने इतिहास रच दिया है और 200 आईपीएल विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज बन गए हैं. चहल के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. 8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (56/4)

20:00 April 22

RR vs MI Live Updates : 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (45/3)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही है. पहले पावरप्ले की समाप्ति तक मुंबई ने 45 रन के स्कोर पर अपने टॉप-3 खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए हैं. मोहम्मद नबी (20) और तिलक वर्मा (6) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

19:51 April 22

RR vs MI Live Updates : सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर लौटे पवेलियन

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव को 10 रन के निजी स्कोर पर रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (21/3)

19:39 April 22

RR vs MI Live Updates : ईशान किशन बिना खाता खोले आउट

राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ईशान किशन (0) को विकेट की पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (9/2)

19:31 April 22

RR vs MI Live Updates : रोहित शर्मा पहले ओवर में आउट

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (6) को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. सैमसन ने एक बहुत ज्यादा ऊंचाई वाला कैच पकड़कर रोहित को पवेलियन की राह दिखाई. 1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (6/1)

19:07 April 22

RR vs MI Live Updates : राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट प्लेयर्स :जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर

19:07 April 22

RR vs MI Live Updates : मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह
इंपैक्ट प्लेयर्स : नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस

19:00 April 22

RR vs MI Live Updates : मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

18:26 April 22

RR vs MI IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

जयपुर : राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल 2024 का 38वां मैच खेला जा रहा है. रायल्स ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 7 मैचों में से 6 में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है. वहीं मुंबई इंडियंस 7 मुकाबलो में से 3 में जीत हासिल कर 7वें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस को 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि दोनों के बीच 1 मुकाबले का बेनतीजा रहा है. आज के मैच में जहां मुंबई इंडियंस की नजर जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स सुपर-4 में पहुंचने के लिए अपनी पकड़ और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

Last Updated : Apr 23, 2024, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details