नई दिल्ली :दुनिया के मशहूर और दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूटयूब पर धमाकेदार एंट्री मारी है. रोनाल्डो ने पहले ही यूटयूब चैनल बनाते ही एक घंटे में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले और 1 घंटे में एक मिलियन सब्सक्राइबर पाने वाले पहले यूटयूबर बने. फिलहाल उनके 24 घंटे से कम समय में भी 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं.
रोनाल्डो ने अपनी इस धमाकेदार एंट्री से भारत के सभी स्पोर्ट्स यूटयूबर और दिग्गज स्पोर्ट्स यूटयूब चैनल को पीछे छोड़ दिया है. भारत में काफी सारे यूटयूब सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन हजारों वीडियों और कईं साल की मेहनत के बाद भी स्पोर्ट्स चैनल अभी तक 10 मिलियन की उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाए हैं..
भारत के कईं क्रिकेट खिलाड़ी यहां तक कि, सचिन तेंदुलकर भी अभी तक 10 मिलियन की उपलब्धि से काफी दूर हैं. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है. तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनियां में जो रिकॉर्ड बनाए हैं शायद ही उतनी आसानी से उन्हें कोई तोड़ पाए उनके नाम 100 महाशतकों का बड़ा रिकॉर्ड है.
भारत के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब स्पोर्ट्स यूटयूब चैनल
स्टार स्पोर्ट्स
भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले स्पोर्ट चैनल की बात करें तो स्टार स्पोर्टस् इंडिया सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल है. स्टार स्पोर्टस के यूटयूब सब्सक्राइबर 73 लाख 40 हजार यानी 7.4 मिलियन है जो रोनाल्डो के एक दिन के सबस्क्राइबर से भी आधे हैं.
मुंबई इंडियंस
आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का यूटयूब चैनल भी फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता है. मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले भारतीय स्पोर्ट्स चैनल की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के सब्सक्राइबर 54 लाख 30 हजार यानी 5.3 मिलियन है.
आकाश चौपड़ा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा के यूटयूब सबस्क्राइबर 44 लाख 90 हजार ( 4.4 मिलियन) हैं. आकाश चोपड़ा कमेंट्री भी करते हैं और एक बेहतरीन कमेंटेटर के रूप में जाने जाते हैं. वह भारत के स्पोर्ट्स यूटयूब चैनल की लिस्ट में 10वें स्थान पर और रोनाल्डों से काफी पीछे हैं