दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, मेलबर्न टेस्ट से पहले खोला अहम राज - ROHIT SHARMA PRESS CONFERENCE

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के चिंताजनक फॉर्म के बारे में बात करते हुए मेलबर्न टेस्ट से पहले बयान दिया है.

Rohit Sharma and Virat Kohli
रोेहित शर्मा और विराट कोहली (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 24, 2024, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विराट पर भरोसा जताते हुआ कहा कि. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बचे हुए मैचों में मजबूत वापसी करेंगे.

रोहित शर्मा का विराट कोहली पर बड़ा बयान
विराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था. इसके बाद विराट का बल्ला रन नहीं बना पाया. उन्होंने अगली तीन पारियों में 7, 11 और 3 रन बनाए. इसके बाद विराट अपनी लय ढूंढ रहे हैं. अब मेलबर्न में उनके पास मौका होगा कि वो अपने बल्ले से रन बनाते हुए टीम इंडिया को जीत दिला पाएं. विराट मेलबर्न में 316 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव भारतीय बल्लेबाज हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली के बारे में बात की है. रोहित से विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल पूछा गया था. इस पर रोहित ने कहा, 'आधुनिक दौर के महान खिलाड़ी अपनी राह खुद तलाशते हैं'.

कप्तान ने अपने चोट पर दिया बड़ा अपडेट
रोहित ने खुद के मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने पर बात की है. उन्होंने कहा, 'कौन कहां बल्लेबाजी करेगा, इसकी चिंता न करें. यह टीम के लिए सबसे अच्छा क्या है, उस पर निर्भर करेगा'. रोहित 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 19 रन बना पाए हैं. उनकी कप्तानी पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी कप्तानी में क्लीन स्वीप करना पड़ा था. वो 3-0 से न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज में हारे थे. अब ऑस्ट्रेलिया में उनकी कप्तानी में टीम को एडिलेड टेस्ट में हार मिली है.

आपको बता दें कि रविवार को एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित को घुटने में चोट लगी थी. एक गेंद उनके बाएं घुटने पर लगी थी. इस पर उन्होंने कहा है कि, 'सब कुछ ठीक है. पिछले कुछ दिनों से हम जिन पिचों पर अभ्यास कर रहे हैं, वे पुरानी थीं, शायद बिग बैश के लिए इस्तेमाल हुई थीं. आज हमें नई पिच पर अभ्यास करने का मौका मिलेगा, तो हम देखेंगे और उसके हिसाब से तैयारी करेंगे'.

ये खबर भी पढ़ें :MCG में किस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जानिए किसके नाम है ज्यादा विकेट?

ABOUT THE AUTHOR

...view details