मुंबई : अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पर भारतीय टीम की रोमांचक जीत के बाद सभी देशवासियों ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की. स्वदेश लौटने के बाद शुक्रवार को भारतीय टीम को नरेंद्र मोदी ने बधाई दी और मुंबई में विश्व कप के साथ भारतीय टीम के रोड शो के बाद वानखेड़े मैदान में भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ.
विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे मुंबई के चार खिलाड़ियों को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वर्षा निवास पर सम्मानित किया. 13 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट विश्व कप जीता है. हाल ही में वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित हुए टी20 विश्व कप में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप अपने नाम किया. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की जो आखिरी ओवर तक चला.
बीसीसीआई की ओर से देशभर के क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत किया और जगह-जगह जश्न मनाया. गुरुवार को भारतीय टीम टी20 विश्व कप जीतकर स्वदेश लौटी, जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी गई और शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई की ओर से भव्य दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.