नई दिल्ली: भारत को न्यूजीलैंड के हाथों पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही है.
रोहित शर्मा किसे ठहराया हार का जिम्मेदार ?
रोहित शर्मा ने मैच प्रजेंटेशन के समय कहा, 'हम एक टीम के रूप में असफल रहे है. किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को दोष नहीं दिया जा सकता, हमने टीम के रूप से हार का सामना किया. न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा, उन्होंने हमसे बेहतर खेला. हम कुछ मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे. हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे'.