नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 280 रनों से जीत हासिल की. भारत की जीत में अश्विन, जड़ेजा, शुबमन गिल और ऋषभ पंत ने भी अहम भूमिका निभाई. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में तो चमत्कार नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
रोहित ने सचिन को पीछे छोड़ा
एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में रोहित ने 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. रिकी पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं. पोंटिंग 377 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने में शामिल रहे हैं. वहीं, जयवर्धने ने 336 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत का स्वाद चखा है. कोहली ने 322 और रोहित ने 308 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में एक खिलाड़ी के तौर पर 307 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते थे.
सर्वाधिक जीते गए मैचों का हिस्सा रहे खिलाड़ी
377 : रिकी पोंटिंग