दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़, जानिए टैक्स देने के बाद हाथ में आएगा कितना पैसा? - RISHABH PANT

लखनऊ सुंपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ में खरीदा है, लेकिन उन्हें पूरे 27 करोड़ रुएये सैलरी नहीं मिलेगी. जानिए उन्हें कितना पैसा मिलेगा.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 27, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 10:42 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर आईपीएल 2025 ऑक्शन में जमकर पैसा लूटा. सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित आईपीएल मेगा नीलामी में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची कीमत पर खरीद लिया.

ऋषभ पंत आईपीएल नीलामी इतिहास में सबसे ज्यादा रकम पर खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पंत आईपीएल में सबसे अधिक पेमेंट पाने वाले खिलाड़ी होंगे. जब ऋषभ पंत के लिए लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई तो ऐसा नहीं है कि पूरी रकम उन तक पहुंच जाएगी. पंत को अपनी 27 करोड़ की राशि में से टैक्स भी कटवाना पड़ेगा. ऋषभ को सैलरी के तौर पर कितना पैसा मिलेगा. आइए ये जानते हैं.

27 करोड़ में से कितनी कटेगी पंत की रकम
कॉन्ट्रैक्ट की कुल रकम 237 करोड़ रुपये में से ऋषभ पंत को 8 करोड़ 1 लाख रुपये भारत सरकार को टैक्स के तौर पर चुकाने होगा.भारत सरकार के इनकम टैक्स एक्ट में तय नियमों के मुताबिक ऋषभ पंत को अपने कॉन्ट्रैक्ट की रकम में से सिर्फ 8 करोड़ 1 लाख रुपये ही टैक्स के तौर पर चुकाने होंगे. इसलिए ऋषभ पंत को कुल अनुबंध राशि 27 करोड़ रुपये में से 8 करोड़ 1 लाख रुपये काटने के बाद प्रति सीजन केवल 18 करोड़ 9 लाख रुपये ही वापस मिल सकते हैं.

विदेशी खिलाड़ियों को भी देना पड़ता है टैक्स
आईपीएल नीलामी में लिए गए विदेशी खिलाड़ियों को भी भारत सरकार को टैक्स देना पड़ता है. कहा जा रहा है कि टैक्स चुकाने के बाद ही उनका वेतन भुगतान किया जाएगा. दिल्ली की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 20 करोड़ 75 लाख रुपये में रिटेन करने की कोशिश की थी. लखनऊ की टीम ने हस्तक्षेप किया और तुरंत ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. उम्मीद है कि 18वें आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत लखनऊ की कप्तानी करेंगे. आईपीएल का 18वां संस्करण अगले साल 14 मार्च से शुरू होने वाला है.

ये खबर भी पढ़ें :बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, यशस्वी ने दूसरा स्थान हासिल कर हिलाई रूट की बादशाहत
Last Updated : Nov 27, 2024, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details