नई दिल्ली: भारत के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं. रिंकू को आईपीएल 2025 के रिटेंशन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. इससे पहले वो केकेआर के लिए सिर्फ 55 लाख रुपए में खेल रहे थे. अब उन्हें लाखों की जगह करोड़ों रुपये दिए गए हैं. इसके साथ ही रिंकू अब आईपीएल 2025 में केकेआर द्वारा रिटेन किए गए सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिटेन किए जाने के बाद रिंकू सिंह और उनका पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा हैं. उन्होंने रिटेन होने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर केकेआर के मालिक शाहरुख खान को स्पेशल तरीके से थैंक्यू बोला है. दरअसल रिंकू ने ये पोस्ट एसआरके के जन्मदिन के मौके पर किया है.