दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिंकू सिंह ने खुलेआम किया प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर मचाया बवाल - RINKU SINGH WISHES SHAHRUKH KHAN

भारतीय बल्लेबाज, जिन्हें KKR ने 13 करोड़ में रिटेन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

Rinku Singh
रिंकू सिंह (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 2, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 11:50 AM IST

नई दिल्ली: भारत के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं. रिंकू को आईपीएल 2025 के रिटेंशन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. इससे पहले वो केकेआर के लिए सिर्फ 55 लाख रुपए में खेल रहे थे. अब उन्हें लाखों की जगह करोड़ों रुपये दिए गए हैं. इसके साथ ही रिंकू अब आईपीएल 2025 में केकेआर द्वारा रिटेन किए गए सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिटेन किए जाने के बाद रिंकू सिंह और उनका पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा हैं. उन्होंने रिटेन होने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर केकेआर के मालिक शाहरुख खान को स्पेशल तरीके से थैंक्यू बोला है. दरअसल रिंकू ने ये पोस्ट एसआरके के जन्मदिन के मौके पर किया है.

रिंकू ने शाहरुख खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आपको इनसे प्यार होगा, मुझे तो मोहब्बत है. जन्मदिवस की शुभकामनाएं शाहरुख सर. पूरी दुनिया में प्यार और खुशी हमेशा बांटने के लिए बहुत-बहुत धन्यावाद. 'लव यू सर' इसके साथ ही रिंकू ने दिल और क्रॉउन वाला इमोजी भी यूज किया.

आपको बता दें कि आज शाहरुख खान अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे. इस मौके पर रिंकू सिंह ने बॉलीवुड के बादशाह और अपनी टीम के मालिक को अनोखे अंदाज में बधाई दी है. सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह का पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. शाहरुख ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत की थी. उनकी टीम 3 बार आईपीएल का खिताब भी उठा चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें :KKR से 13 करोड़ मिलने पर रिंकू के परिवार में खुशी, पिता को दिया आलीशान कोठी का तोहफा, जानिए कोच ने क्या कहा
Last Updated : Nov 5, 2024, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details