बेंगलुरु : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए सभी 10 फ्रैंचाइजी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. 21 मार्च के बाद से इस कैश रिच लीग की शुरुआत होनी की उम्मीद है. इससे पहले सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज, गुरुवार को सुबह 11:30 बजे बेंगलुरु में अपने नए कप्तान का ऐलान करने को तैयार है.
RCB के नए कप्तान का ऐलान आज
आरसीबी को फाफ डु प्लेसिस को रिटेन न करने के बाद एक नए कप्तान की जरूरत है, जिन्होंने 2022 से 2024 तक 3 साल तक आरसीबी की कमान संभाली. 2021 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद डु प्लेसिस को आरसीबी का कप्तान बनाया गया था. आरीसीबी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में दक्षिण अफ्रीका के 40 वर्षीय डु प्लेसिस के लिए बोली नहीं लगाई और उन्हें बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स को बेच दिया गया.
विराट कोहली रेस में सबसे आगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान का नाम अभी कंन्फर्म नही हुआ है, लेकिन इस पद के लिए सबसे आगे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को माना जा रहा है, जिन्होंने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कमान संभाली थी. कोहली ने IPL 2023 में भी 3 मैचों के लिए टीम की कप्तानी की थी.