नई दिल्ली :भारतीय ऑलराउंडर और चेन्नई सुपरकिंग के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें जडेजा समेत चेन्नई सुपरकिंग के चार खिलाडी नजर आ रहे हैं. रविंद्र जडेजा ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा 'सिक्सथ वन इज लोडिंग' मतलब यह कि छठे का इंतजार है. चार खिलाड़ी जो तस्वीर तो नजर आ रहे हैं जबकि एक चेन्नई सुपरकिंग का कोई खिलाड़ी फोटो खींच रहा है.
जडेजा ने जिस छठे खिलाड़ी को लोडिंग लिखा है वह महेंद्र सिंह धोनी हैं. जडेजा फोटो में धोनी का इंतजार कर रहे हैं. यह सभी खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग का हिस्सा हैं. रविंद्र जडेजा ने साथ ही येल्लो आर्मी भी टेग लगाया है. इंस्टा पर शेयर किए गए फोटो में रविंद्र जडेजा के साथ शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर और ऋतुराज गायकवाड हैं.