दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रविंद्र जडेजा ने 'येल्लो आर्मी' संग शेयर की तस्वीर, जानें 'थाला' के इंतजार में क्या लिखा? - रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा धोनी का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपकिंग की तरफ से खेलने वाले जडेजा चेन्नई के खिलाड़ियो के साथ नजर आए और उन्होंने धोनी के इंतजार में एक खूबसूरत कैप्शन लिखा. पढ़ें पूरी खबर....

भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेटर्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय ऑलराउंडर और चेन्नई सुपरकिंग के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें जडेजा समेत चेन्नई सुपरकिंग के चार खिलाडी नजर आ रहे हैं. रविंद्र जडेजा ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा 'सिक्सथ वन इज लोडिंग' मतलब यह कि छठे का इंतजार है. चार खिलाड़ी जो तस्वीर तो नजर आ रहे हैं जबकि एक चेन्नई सुपरकिंग का कोई खिलाड़ी फोटो खींच रहा है.

जडेजा ने जिस छठे खिलाड़ी को लोडिंग लिखा है वह महेंद्र सिंह धोनी हैं. जडेजा फोटो में धोनी का इंतजार कर रहे हैं. यह सभी खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग का हिस्सा हैं. रविंद्र जडेजा ने साथ ही येल्लो आर्मी भी टेग लगाया है. इंस्टा पर शेयर किए गए फोटो में रविंद्र जडेजा के साथ शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर और ऋतुराज गायकवाड हैं.

बता दें कि आईपीएल इस बार टी20 विश्व कप 2024 के चलते मार्च में होने की संभावना है. चेन्नई सुपरकिंग गत वर्ष की विजेता है उसने गुजरात टाइटंस को हराकर यह खिताब जीता था. चेन्नई सुपरकिंग ने पांच बार की आईपीएल विजेता है. महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में घुठने की सर्जरी से उबरे हैं और फैंस यह देखना चाहते थे कि क्या धोनी आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे.

हालांकि धोनी पहले ही कह चुके हैं कि फैंस के लिए एक और आईपीएल तो खेल सकता हूं. हाल ही में वह प्रेक्टिस सेशन में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट पर बोले भारतीय दिग्गज, कहा 'यहां आक्रामक तैवर नहीं आएंगे काम
Last Updated : Jan 20, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details