रतलाम( दिव्यराज सिंह राठौर): मध्य प्रदेश के रतलाम के क्रिकेटर शोएब खान ओमान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही अब यूएसए की क्रिकेट लीग में भी खेलने जा रहे हैं. शोएब खान का कॉन्ट्रैक्ट यूएसए क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट लीग टीम यूनाइटेड नाइट राइडर्स के साथ हुआ है. जिसके लिए वह 21 जनवरी को अमेरिका जा रहे हैं. इससे पहले वह ओमान की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी के रूप में वर्ल्ड कप क्वालीफायर और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने खेल का लोहा मनवा चुके हैं. हाल ही में अमेरिका और नेपाल के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद यूएस क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट लीग में खेलने का मौका मिला है. शोएब इसकी तैयारी के लिए रतलाम में रहकर रेलवे के आरपीएफ ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
रतलाम से ओमान और फिर यूएसए तक का सफर
भले ही रतलाम के शोएब खान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट में किसी भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होना और अच्छा प्रदर्शन करना बड़ा मुकाम हासिल करना होता है. रतलाम जैसे छोटे शहर से निकल कर ओमान में जॉब करते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों के सामने बेहतर प्रदर्शन करना शोएब के कठिन परिश्रम और संघर्ष का उदाहरण है. शोएब खान रतलाम में जूनियर और सीनियर लेवल पर डिविजनल क्रिकेट खेलने के बाद निजी कंपनी में काम करने के लिए ओमान चले गए थे. जहां उनका चयन ओमान की राष्ट्रीय टीम में हुआ.
कैसा रहा अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर
शोएब खान 2021 में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ओमान की राष्ट्रीय टीम हिस्सा भी बने, लेकिन टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. जिसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर में भी शोएब ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. जिसमें वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और आयरलैंड जैसी टीमों क खिलाफ शोएब ने शानदार प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रतलाम का नाम पहुंचाया.