नई दिल्ली: महान उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली.
सबसे सम्मानित और प्रिय उद्योगपतियों में से एक उन्होंने टाटा समूह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया, जिससे वे काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए. उनके दूरदर्शी नेतृत्व की अक्सर कई लोगों ने प्रशंसा की और उन्होंने अपने व्यावसायिक क्रमों के माध्यम से खेल उद्योग में भी योगदान दिया.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री समेत कई पूर्व एथलीट उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनको याद कर रहे है.
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रतन टाटा के साथ अपने लगाव का खुलासा किया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि, श्री रतन टाटा ने न सिर्फ अपने जीवन में बल्कि अपनी मौत में भी देश को हिलाकर रख दिया. मैंने उनके साथ कुछ वक्त बिताया. लेकिन लाखों लोग जो उनसे कभी नहीं मिले, वे भी मेरी तरह इस वक्त पीड़ित हैं. यही उनका प्रभाव है. जानवरों के प्रति प्यार से लेकर अपने परोपकार तक, टाटा ने दिखाया है कि सच्ची प्रगति तभी हासिल की जा सकती है जब हम उन लोगों की देखभाल करें जो खुद की देखभाल नहीं कर सकते. श्री टाटा, आप जो संस्थान बनाते हैं, आपकी विरासत जीवित रहती है