दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तमिलनाडु की हार से कप्तान और कोच के बीच हुआ विवाद, नाराज कार्तिक ने बोली ये बड़ी बात - Sulakshan Kulkarni

मुंबई की टीम ने अपने घर में तमिलनाडु को धूल चटकाट रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. तमिलनाडु की इस हार के बाद टीम के कोच और कप्तान के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

dinesh karthik
दिनेश कार्तिक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 12:54 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु को एक पारी और 70 रनों से हराकर 48वीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है. तमिलनाडु की हार के बाद उनके कप्तान साई किशोर और कोच सुलक्षण कुलकर्णी के बीच एक विवाद खड़ा हो गया है. अब इस विवाद में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की एंट्री भी हो चुकी है. उन्होंने तमिलनाडु के कोच सुलक्षण कुलकर्णी के द्वारा कप्तान साई किशोर की आलोचना करने को गलत ठहराया है.

दरअसल मुंबई से सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कोच कुलकर्णी ने कप्तान साईं किशोर को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि,'हमें मुंबई की हरी पिच पर टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करनी चाहिए थी लेकिन कप्तान की रणनीति कुछ और थी. उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी. आखिरकार, वह बॉस हैं. हम घोड़े को पानी तक ले जा सकते हैं लेकिन उसे पानी नहीं पिला सकते. मैंने मुंबई का होने के नाते उन्हें मुंबई की मानसिकता के बारे में बताया था'.

तमिलनाडु के कोच के इस बयान के बाद दिनेश कार्तिक ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'यह बहुत गलत है. कोच की ओर से यह बहुत निराशाजनक है. 7 साल बाद टीम को सेमीफाइनल में लाने वाले कप्तान का समर्थन करने और अच्छी चीजों के शुरुआत के बारे में सोचने के बजाय कोच ने कप्तान और पूरी टीम को खतरे में डाल दिया'.

आपको बता दें कि पांच दिन का चलने वाले ये मैच मुंबई के बीकेसी ग्राउंड पर तीन दिन में खत्म हो गया. तमिनाडु पहली पारी में 146 रन बना पाई. इसके बाद मुंबई ने शार्दुल ठाकुर की 109 रनों की पारी के चलते पहली पारी में 378 रन बनाए. तमिलनाडु दूसरी पारी में 162 पर सिमट गई और एक पारी और 70 रनों से मैच हारकर फाइनल से बाहर हो गई.

ये खबर भी पढ़ें :यशस्वी जायसवाल का जलवा कायम, आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट
Last Updated : Mar 5, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details