नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु को एक पारी और 70 रनों से हराकर 48वीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है. तमिलनाडु की हार के बाद उनके कप्तान साई किशोर और कोच सुलक्षण कुलकर्णी के बीच एक विवाद खड़ा हो गया है. अब इस विवाद में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की एंट्री भी हो चुकी है. उन्होंने तमिलनाडु के कोच सुलक्षण कुलकर्णी के द्वारा कप्तान साई किशोर की आलोचना करने को गलत ठहराया है.
दरअसल मुंबई से सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कोच कुलकर्णी ने कप्तान साईं किशोर को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि,'हमें मुंबई की हरी पिच पर टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करनी चाहिए थी लेकिन कप्तान की रणनीति कुछ और थी. उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी. आखिरकार, वह बॉस हैं. हम घोड़े को पानी तक ले जा सकते हैं लेकिन उसे पानी नहीं पिला सकते. मैंने मुंबई का होने के नाते उन्हें मुंबई की मानसिकता के बारे में बताया था'.