दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कौन सी टीम किससे भिड़ेगी - क्वार्टर फाइनल मुकाबले

रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. क्वार्टर फाइनल में 8 टीमें एक दूसरे के साथ खेलेंगी. कौन सी टीम किस प्रदेश की टीम से मुकाबला खेलेगी इसका शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.....

रणजी ट्रॉफी 2024
रणजी ट्रॉफी 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 10:46 AM IST

नई दिल्ली :भारत में इंग्लैंड़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अलावा रणजी ट्रॉफी मैच खेल जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में 19 फरवरी को रणजी ट्रॉफी 2024 के लीग चरण के मैच खत्म हो गए हैं. 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में फाइनल मुकाबले के लिए भिडेंगी. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर क्वार्टर फाइनल में कौन सी टीम किसके खिलाफ खेलेगी उसका शेड्यूल जारी किया है.

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल 23 फरवरी से 27 फरवरी तक खेला जाएगा. आठ टीमों में से चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. उसके बाद दो सेमीफाइनल मुकाबलों में फाइनल टीम का निर्णय होगा. लीग चरण मुकाबलों में अपने अपने ग्रुप में टॉप रहने वाली टीमें दूसरे ग्रुप के दूसरे नंबर की टीमों से मुकाबला करती हुई नजर आएंगी.

पहले क्वार्टर फाइनल में विदर्भ और कर्नाटक की टीमें आमने सामने होगी यह मैच नागपुर में होगा. इसके साथ ही दूसरा क्वार्टर फाइनल मुंबई और वडोदा के बीच खेला जाएगा. तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला तमिलनाड़ू और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा. चौथे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश की टीमें भिड़ेंगी. जो 23 फरवरी से 27 फरवरी तक खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले 2 मार्च वहीं फाइनल मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा.

क्वार्टर फाइनल 1 - विदर्भ vs कर्नाटक (नागपुर)

क्वार्टर फाइनल 2 - मुंबई vs बड़ौदा (मुंबई)

क्वार्टर फाइनल 3 - तमिलनाडु vs सौराष्ट्र (कोयंबटूर)

क्वार्टर फाइनल 4 - मध्य प्रदेश vs आंध्र प्रदेश (इंदौर)

यह भी पढ़ें : मनोज तिवारी का संन्यास के बाद दर्द आया बाहर, एमएस धोनी को लेकर बोल दी बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details