उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

IPL-17 में रामनगर के 9 वर्षीय सोमांश का कमेंट्री में कमाल, जबरा फैन बने क्रिकेटर्स, टॉक शो भी हुआ हिट - SOMANSH DANGWAL COMMENTARY IN IPL17 - SOMANSH DANGWAL COMMENTARY IN IPL17

Somansh Dangwal commentary in IPL, Ramnagar Somansh Dangwal in IPL आईपीएल के 17वें सीजन में जहां उत्तराखंड के क्रिकेटर बल्ले से धमाल मचा रहे हैं तो वहीं, छोटा सा सोमांश भी अपनी कमेंट्री से कमाल कर रहा है. सोमांश डंगवाल आईपीएल में कमेंट्री के साथ-साथ क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. सोमांश डंगवाल के क्रिकेट इंटरव्यूस को देशभर से प्यार मिल रहा है.

SOMANSH DANGWAL COMMENTARY IN IPL17
सोमांश का कमेंट्री में कमाल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 29, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 4:23 PM IST

सोमांश का कमेंट्री में कमाल

रामनगर (उत्तराखंड): देश में इन दिनों लोकसभा चुनावों के साथ ही इंडियम प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी शोर है. आईपीएल का ये 17वां सीजन चल रहा है. आईपीएल ने कई भारतीय क्रिकेटरों को तराशने का काम किया है. हर साल आईपीएल से कई स्टार खिलाड़ी निकलते हैं. उत्तराखंड से भी आईपीएल में ऋषभ पंत, अनुज रावत जैसे खिलाड़ी बल्ले से नाम कमा रहे हैं. वहीं, इससे इतर उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले सोमांश डंगवालक्रिकेट नहीं बल्कि अपनी गजब की स्किल्स, हाजिर जवाबी और कमेंट्री से सभी का दिल छू रहे हैं. रामनगर के रहने वाले सोमेश सोमांश डंगवाल महज 9 साल के हैं. सोमेश ने इस छोटी सी उम्र में ही आईपीएल में एंट्री कर ली है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.

टॉक शो भी हुआ हिट

उत्तराखंड के कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से IPL के कई रोमांचक मैचों में अपना महत्वपूर्ण योगदान बल्ले और गेंद से दिया है. इसी कड़ी में सोमांश डंगवाल का नाम भी जुड़ गया है. सोमांश डंगवाल आईपीएल के 17वें सीजन में कमेंट्री कर रहे हैं. इसके साथ ही वे दिग्गज खिलाड़ियों का इंटरव्यू भी कर रहे हैं.

जबरा फैन बने क्रिकेटर्स

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सोमांश डंगवाल ने बताया कि वो उत्तराखंड से हैं. उनकी उम्र 9 वर्ष है और वो वर्तमान में स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कई क्रिकेटर्स के इंटरव्यू के साथ ही उनके साथ कमेंट्री की है. इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, शेखर धवन, संजू सैमसग, श्रीसंथ, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, ध्रुव जुयाल शामिल हैं. सोमांश डंगवाल ने बताया कि उनका अभी लाइव शो भी चलता है. ये शो हंगामा tv पर संडे सुपर फंडे नाम से आता है. इस शो में क्रिकेट के धुरंधरों से बातचीत होती है. सोमांश डंगवाल ने बताया उनका ये शो काफी हिट है. इसे देशभर से प्यार मिल रहा है.

बता दें सोमांश डंगवालडांस इंडिया डांस के विजेता भी रहे हैं. सोमांश डंगवाल बॉलीवुड में कई शो, फिल्में, धारावाहिक, एल्बम और अनेक विज्ञापन भी कर चुके हैं. साथ ही कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘डांस दीवाने‘ शो में माधुरी दीक्षित के साथ भी सोमांश डंगवाल नजर आ चुके हैं.

सोमांश डंगवाल के पिता भुवन सिंह डंगवाल आर्मी से रिटायर्ड हैं. वो निवर्तमान सभासद भी हैं. उनकी माता कंचन डंगवाल गृहणी हैं. दोनों अपने बेटे की उपलब्धि से बहुत खुश हैं. वहीं सोमांश की उपलब्धि पर रामनगर के पूर्व सैनिकों ने सोमांश के पिता को बधाइयां दी.

रामनगर के अनुज रावत बल्ले से दिखा रहे दम: बता दें, इस आईपीएल में रामनगर का युवा अनुज रावत भी खेल रहे हैं. अनुज का कुछ साल पहले ही आईपीएल के लिए सिलेक्शन हुआ था. वर्तमान में अनुज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की ओर से खेल रहे हैं. अनुज रावत बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं.

पढे़ं-

  1. बिग बी के साथ दिखेंगे रामनगर के सोमांश डंगवाल, विज्ञापन में आएंगे नजर
  2. रिएलिटी शो में सोमांश ने मारी बाजी, पांच लाख बच्चों ने दिया था ऑडिशन
  3. 'डांस दीवाने' में धमाल मचाने के बाद रामनगर पहुंचे सोमांश डंगवाल, हुआ जोरदार स्वागत
Last Updated : Mar 30, 2024, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details