रायसेन:गुजरात के सूरत में 23 जुलाई से आयोजित होने वाली दूसरी हॉकी इंडिया सब जूनियर वेस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीमों का ऐलान कर दिया है. इस टीम में रायसेन जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. वहीं 5 खिलाड़ी खेलो मंडीदीप इंडिया सेंटर से हैं. इनके चयन से परिवार सहित जिले के लोगों में खुशी है.
सूरत में 23 जुलाई से होगा आयोजन
हॉकी इंडिया सब जूनियर वेस्ट जोन पुरुष चैम्पियनशिप के लिए मध्य प्रदेश की टीम का चयन कर लिया गया है. इस टीम में रायसेन जिले के आतिफ़, अनिल शुक्ला, लव कुमार व अश्विनी पटेल को सेलेक्ट किया गया है. वहीं महिला चैम्पियनशिप के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है. इसमें रायसेन से शिवानी बरासिया व वर्षा चिमडोडे का चयन हुआ है. इस प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात के सूरत में 23 से 30 जुलाई 2024 तक किया जाएगा.
जिले के खिलाड़ियों के चयन पर जताई खुशी
जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने इन 6 खिलाड़ियों की चयन होने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी बहुत प्रतिभाशाली हैं और ये सभी खिलाड़ी अपने खेल से प्रदेश व जिले का नाम रोशन करेंगे.