नई दिल्ली : पूर्व भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने CEAT क्रिकेट अवार्ड्स में शामिल हुए. इस दौरान उनके एक अपने एक जवाब ने माहौल को हंसी मजाक वाला बना दिया. उनकी कोचिंग में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता इस वजह से द्रविड़ को समारोह के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
CEAT क्रिकेट अवार्ड्स में एक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान, द्रविड़ से पूछा गया कि 'बायोपिक में राहुल द्रविड़ की भूमिका कौन निभाएगा?' पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि 'अगर पैसे अच्छे हैं, तो मैं खुद इसमें भूमिका निभाऊंगा. द्रविड़ ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट के दौरान प्रशंसकों में काफी उत्साह था और उनके बीच ऐसा जुनून देखना अविश्वसनीय था.