उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स की राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता संपन्न, कर्नाटक बना ओवरऑल चैंपियन, पहली बार फ्लड लाइट में हुए इवेंट - UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES

समापन समारोह में पहुंचे सीएम धामी ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे, टनकपुर को ऋषिकेश की तर्ज पर राफ्टिंग हब बनाने की बात कही

Uttarakhand 38th National Games
38वें नेशनल गेम्स 2025 (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 11, 2025, 10:23 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 11:45 AM IST

चंपावत: उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों की राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई है. तीन दिवसीय राफ्टिंग डेमो में कर्नाटक ओवल ऑल चैंपियन रहा. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे. सीएम ने विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

चंपावत में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का समापन: उत्तराखंड 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत 10 फरवरी को डेमो राफ्टिंग के तीसरे दिन RX इवेंट के मैन, वूमेन और मिक्स्ड के फाइनल आयोजित हुए. काकड़ घाट से बूम मंदिर तक आयोजित हुए Rx मैन राफ्टिंग इवेंट में प्रथम स्थान एसएससीबी को प्राप्त हुआ. RX मिक्स्ड में प्रथम स्थान पर कर्नाटक टीम रही. RX वूमेन राफ्टिंग इवेंट में भी प्रथम स्थान कर्नाटक टीम का रहा. खास बात ये रही कि देश में पहली बार राफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता फ्लड लाइट में आयोजित की गई.

राफ्टिंग डेमो में कर्नाटक बना चैंपियन (VIDEO- ETV Bharat)

कर्नाटक रहा ओवर ऑल चैंपियन: राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के समापन पर तीसरे दिन RX राफ्टिंग इवेंट में मैन, वूमेन और मिक्स्ड के फाइनल काकड़ घाट से बूम मंदिर तक आयोजित किए गए. Rx मैन राफ्टिंग डेमो में प्रथम स्थान एसएससीबी, द्वितीय स्थान आंध्र प्रदेश, तृतीय स्थान जम्मू कश्मीर ने प्राप्त किया. वहीं RX मिक्स्ड इवेंट में प्रथम स्थान कर्नाटक, द्वितीय स्थान महाराष्ट्र और तृतीय स्थान हिमाचल प्रदेश ने प्राप्त किया.

राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता संपन्न (PHOTO- ETV BHARAT)

उत्तराखंड की महिलाओं ने तीसरे दिन भी जीता सिल्वर मेडल: RX वूमेन में प्रथम स्थान कर्नाटक, द्वितीय स्थान उत्तराखंड और तृतीय स्थान हरियाणा ने प्राप्त किया. उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत तीन दिवसीय राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता में ओवर ऑल कर्नाटक की टीम चैंपियन रही.

देश में पहली बार फ्लड लाइट में आयोजित हुई राफ्टिंग (PHOTO- ETV BHARAT)

पहली बार फ्लड लाइट में हुई राफ्टिंग प्रतियोगिता: मुख्य अतिथि के रूप में समापन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने राफ्टिंग के हब के रूप में टनकपुर को ऋषिकेश की तर्ज पर विकसित करने की बात कही, जिससे ये साहसिक खेल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का माध्यम भी बनेगा. सीएम ने कहा कि पहली बार रात में फ्लड लाइट में राफ्टिंग डेमो का आयोजन करा कर हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया है. सीएम धामी ने टनकपुर में अंतरराष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाने के प्रयासों की बात कही.

सीएम धामी ने विजेताओं को मेडल पहनाए (PHOTO- ETV BHARAT)

सीएम ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित: मुख्यमंत्री ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने भी मेडल प्राप्त कर अपना बेहतर स्थान बना लिया है. देवभूमि अब राष्ट्रीय खेल आयोजन के उपरांत खेल भूमि के रूप में भी अपनी पहचान बनाएगी. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हमारी देवभूमि उत्तराखंड में होना बेहद गौरव और सौभाग्य की बात है. साथ ही राष्ट्रीय खेलों में राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट्स) प्रतियोगिता का चंपावत में होना और भी अधिक गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि इन खेलों के जरिए चंपावत का पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा. मुख्यमंत्री ने विजेता टीमों को पदक पहनाकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर एशियन फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता, राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, निर्णायक मंडल में प्रेसिडेंट इंडियन कयाकिंग एंड केनोइंग प्रशान्त कुशवाहा, कंपटीशन डायरेक्टर बिलक्विस मीर, चीफ फिनिश जज जयंकता सिंह, दिलीप, चेयरपर्सन राफ्टिंग पदम गुलेरिया मौजूद रहे.

टनकपुर में शारदा नदी में हुई राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता (PHOTO- ETV BHARAT)

वाहन दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि: कार्यक्रम क्षेत्र (ग्राम उचौलिगोठ) के दो युवाओं की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम सादगी पूर्वक सपन्न हुआ. सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को इस अवसर पर निरस्त किया गया. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए सीएम सहित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा. मुख्यमंत्री धामी ने वाहन दुर्घटना में मृत दोनों व्यक्तियों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख जताया.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 11, 2025, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details